भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के फिजियोलॉजी, एनाटॉमी व बॉयोकेमेस्ट्री विभाग के नये भवन के लिए शासन ने करीब 42.40 करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिया है. ये भवन बरारी राेड स्थित माउंट कार्मेल स्कूल के बगल में स्थित जेएलएनएमसीएच की जमीन पर बनेगा. राज्य योजना के तहत जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय के फिजियोलॉजी, एनाटॉमी व बायोकेमेस्ट्री विभाग के भवन को बनाने के लिए प्राक्कलित राशि 42.40 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं.
सरकार के संयुक्त सचिव शेखर चंद्र वर्मा द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि अगर निर्माण कार्य शुरू कराने में देरी हुई और प्राक्कलित राशि के पुनरीक्षण की जरूरत पड़ी तो इसके जिम्मेदार बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड के पदाधिकारी होंगे.