31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटरिया स्टेशन पर बनेगा रेलवे का रैक प्वाइंट

नवगछिया : कटिहार-बरौनी रेलखंड के नवगछिया और कुर्सेला स्टेशन के बीच कटरिया स्टेशन पर रेलवे द्वारा रैक प्वाइंट का निर्माण कराया जायेगा. यह जानकारी नवगछिया भाजपा के नगर अध्यक्ष मुकेश राणा ने दी. उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन इसके लिए लंबे समय से प्रयासरत थे. रेल मंत्रालय ने उनकी यह मांग […]

नवगछिया : कटिहार-बरौनी रेलखंड के नवगछिया और कुर्सेला स्टेशन के बीच कटरिया स्टेशन पर रेलवे द्वारा रैक प्वाइंट का निर्माण कराया जायेगा. यह जानकारी नवगछिया भाजपा के नगर अध्यक्ष मुकेश राणा ने दी. उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन इसके लिए लंबे समय से प्रयासरत थे. रेल मंत्रालय ने उनकी यह मांग मान ली. श्री राणा ने कहा कि नवगछिया माल गोदाम में माल का अत्यधिक आमद हो जाने के बाद लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

इसलिए कटरिया में भी रेलवे का रैक प्वाइंट बनाने का निर्णय रेल मंत्रलय ने लिया. श्री राणा ने कहा कि मालगोदाम का निर्माण जल्द ही शुरू किया जायेगा. उन्होंने कहा कि माल गोदाम कटरिया स्टेशन के दक्षिण में बनना है. यह करीब सौ मीटर लंबा होगा और इसके निर्माण में करीब पांच करोड़ की लागत आयेगी. कटरिया में रैक प्वाइंट बन जाने के बाद यहां के स्थानीय व्यवसायियों, किसानों और आमलोगों को काफी सहूलियत होगी. भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल, अजीत कुमार, मो नइम आदि ने शाहनवाज हुसैन व रेल मंत्री को धन्यवाद दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें