भागलपुर: विश्व कल्याण के लिए मां शाकंभरी की भारत भ्रमण दिव्य गुणगान यात्रा निकाली गयी है, जो शनिवार को भागलपुर आयेगी. यहां पर दोपहर दो बजे गोशाला से पूरे नगर में निशान यात्रा के रूप में निकलेगी, जो विभिन्न मुख्य मार्गों से होते हुए द्वारिकापुरी कॉलोनी में पूरी होगी.
उक्त जानकारी आयोजन समिति के अध्यक्ष बालमुकुंद गोयनका ने शुक्रवार को द्वारिकापुरी कॉलोनी स्थित श्याम कुंज में संवाददाताओं को दी. सचिव मुरली शर्मा व संयोजक बालमुकुंद सिंहानिया ने बताया कि आठ नवंबर को यह यात्रा राजस्थान के शकरायधाम से निकली है, जो 13 हजार किलोमीटर की दूरी तय कर पूरी होगी. उन्होंने बताया कि सुबह 10 बजे द्वारिकापुरी कॉलोनी में पूजन होगा. नौ पंडितों द्वारा दुर्गा सप्तशती का अखंड पाठ होगा. इसी दौरान कन्या पूजन होगा.
शाम को छह बजे मैया की ज्योत जागृत होगी. इसके बाद पंजाब, दिल्ली, अजमेर, इलाहाबाद के कलाकार का भजन एवं नृत्य नाटिका प्रस्तुत करेंगे. उन्होंने बताया कि भारत भ्रमण के दौरान रथ में 25-30 लोग साथ है. उन्होंने बताया कि माता शाकंभरी वनस्पति की देवी हैं. इस मौके पर उपाध्यक्ष प्रमोद गोयनका, नरेंद्र शर्मा चंचल, प्रमोद पोद्दार, गणेश शर्मा आदि उपस्थित थे.