भागलपुर: बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर दूसरे दिन बुधवार को भी राज्यव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रही.
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के 29 अंगीभूत कॉलेजों के प्रशासनिक भवन में ताले लगे रहे. छात्रवासों के कर्मचारी भी हड़ताल पर रहे. महासंघ की प्रक्षेत्रीय इकाई ने स्पष्ट किया है कि चाहे कुछ भी हो जाये, उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन नहीं होने देंगे. लिहाजा इसका असर छात्रों के रिजल्ट पर पड़ेगा.
रिजल्ट प्रकाशन में काफी विलंब हो चुका है और मूल्यांकन कार्य बाधित होने से प्रकाशन में और भी अधिक विलंब होगा. यही नहीं, हड़ताल लगातार जारी रही तो अंगीभूत कॉलेजों में बनाये गये केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा होना मुश्किल हो सकता है. शिक्षकेतर कर्मचारियों ने टीएनबी कॉलेज में धरना पर बैठे रहे. यही स्थिति बीएन कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज व एसएम कॉलेज की भी थी.