23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूटी स्कॉर्पियो बराहाट थाने से बरामद

सन्हौला : सनोखर थाना के चंद्रिका स्थान से लूटी गयी स्कॉर्पियो बाराहाट थाना क्षेत्र से बरामद हुई है. जानकारी के अनुसार गत रात्रि भागलपुर स्टेशन से तीन युवक भाड़े पर बीआर 10 पी 1283 नंबर की स्कॉर्पियों झारखंड स्थित बसंतराय के लिए रिजर्व किया और जमसी आये. जमसी से एक और युवक को स्कॉर्पियो में […]

सन्हौला : सनोखर थाना के चंद्रिका स्थान से लूटी गयी स्कॉर्पियो बाराहाट थाना क्षेत्र से बरामद हुई है. जानकारी के अनुसार गत रात्रि भागलपुर स्टेशन से तीन युवक भाड़े पर बीआर 10 पी 1283 नंबर की स्कॉर्पियों झारखंड स्थित बसंतराय के लिए रिजर्व किया और जमसी आये. जमसी से एक और युवक को स्कॉर्पियो में बैठाया और बसंतराय के लिए रवाना हुए. बसंतराय से महागमा होकर महादेव स्थान और चंडिका स्थान के बीच में सुनसान जगह पर उनलोगों ने ड्राइवर मो इमरान की जमकर पिटाई व कट्टा सटा कर उसको उतार दिया और चारों अपराधी स्कॉर्पिओ लेकर फरार हो गये.

चालक ने इसकी सूचना पुलिस पदाधिकारी को दी, पुलिस पदाधिकारी ने सभी थाना को सील किया. अपराधी बलबड्डा थाना होते हुए मेहरमा के रास्ते बाड़ा हाट इसीपुर के पास सुंदरचक और प्यालापुर पहुंचे. इस बीच पुलिस ने उसे पकड़ा, तीन अपराधी फरार हो गये. अपराधियों ने फायरिंग भी की, लेकिन स्कॉर्पियों चालक नहीं भाग सका और पकड़ा गया. पुलिस गिरफ्तार चालक का नाम पता नहीं बता रही है. जब्त स्कॉर्पिओ बारा हाट थाना में है. पुलिस चालक से अन्य अपराधियों के बारे में पूछताछ कर रही है. छापेमारी में सन्हौला थाना प्रभारी पवन कुमार, इशीपुर थाना प्रभारी हेमंत कुमार, सनोखर थाना प्रभारी सुनील कुमार, सहित पुलिस बल मौजूद थे.

ईशीपुर बाराहाट पुलिस ने पीरपैंती-बाराहाट सड़क पर स्कार्पियो चोर को खदेड़ कर पकड़ा. चोरी अभी अपना घर भागलपुर बता रहे हैं, जिसकी जांच की जा रही है.

रामानंद कौशल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,कहलगांव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें