34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

तीन घंटे कतार में, नहीं मिला पैसा, हंगामा

नोटबंदी. जमा-निकासी करने में लोग रहे परेशान, लगी रही लंबी कतार हजार व पांच सौ के नोट बंद होने के बाद बैंक में रुपये जमा करने व नोट बदलने के लिए लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.घंटों कतार में खड़े रहने के बाद भी लोगों के नोट नहीं बदले जा सके. आक्रोशित लोगों […]

नोटबंदी. जमा-निकासी करने में लोग रहे परेशान, लगी रही लंबी कतार

हजार व पांच सौ के नोट बंद होने के बाद बैंक में रुपये जमा करने व नोट बदलने के लिए लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.घंटों कतार में खड़े रहने के बाद भी लोगों के नोट नहीं बदले जा सके. आक्रोशित लोगों ने हंगामा कर दिया. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ, वहीं शहर के एटीएम में लोगों की लंबी कतार लगी रही.

रुपये रहते ग्राहकों को लौटाया

अकबरनगर : ग्राहक पैसा जमा व निकासी के लिए बैक में घंटों कतार में खड़ा रहने का सिलसिला सोमवार को भी कम नहीं हुआ. अकबरनगर के यूको बैंक व ग्रामीण बैंक में पैसा रहने के बावजूद लोगों को लौटा दिया गया.

यूको बैंक में तीन घंटे से अधिक कतार में लोग देर शाम तक खड़े रहे. बैक कर्मियों ने पांच बजे तक ही काम करने नया निर्देश होने की बात कह मुख्य गेट बंद कर दिया. गेट बंद होते ही लोगों ने जम कर हंगामा किया. हंगामा से सैकड़ों लोग व बैंक कर्मी बैंक के अंदर ही फसे रहे. हंगामा करने वाले लोगों ने किसी को भी बाहर नहीं निकलने दिया. घंटों बैंक में कामकाज बंद रहा. कतार में खड़े लोगों ने बताया कि कई घंटों से लाइन में खड़ें हैं. चार बजे बताया कि देर शाम तक पैसा दिया जायेगा,

लेकिन पैसा नहीं देने की बात कह कर गेट बंद कर दिया. हंगामा की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष श्यामल किशोर मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया. कतार में खड़े सभी लोगों को कूपन देकर मंगलवार को भुगतान करने की बात कह मामला शांत कराया. ग्रामीण बैंक में पैसा रहने पर बहुत कम लोगों को ही पैसा मिला. ग्राहक दिनभर बैंक का चक्कर काटते रहे, लेकिन बैंक कर्मी अपनी मनमानी से बाज नहीं आये. लोगों ने आरोप लगाया कि बैककर्मी जानबूझ कर ऐसा कर रहे. बैंक में कम समय काम करना चाहते हैं. लोगों की परेशानी कम होने के बजाय बढ़ती ही जा रही है.

घोघा के स्टेट बैक व यूको बैंक में लगी रही ग्राहकोें की लंबी कतार
घोघा प्रतिनिधि के अनुसार बड़े नोटों के प्रचलन पर बैन के कारण बाजार से छोटे नोट भी गावब हो गये है. लोगों के पास राशन खरीदने का पैसा नहीं है. बैक खुलने से पूर्व ही बैंक के मुख्य द्वार पर सुबह से ही लोग लाइन में लग जाते हैं. सोमवार को देर शाम तक बैंक के दोनों शाखाओं में ग्राहकों की लंबी भीड़ लगी रही. कुछ लोग मायूस होकर भी लौट गये. सन्हौला प्रतिनिधि के अनुसार हजार और पांच सौ का नोट बदलने के लिए पांचवें दिन भी सन्हौला प्रखंड के सभी बैंकों में सोमवार को लाभुको की भीड़ उमड़ पड़ी. सन्हौला बाजार के यूको बैंक और ग्रामीण बैंक में सुबह से शाम तक लाभुको की भीड़ लगी रही.
लाभुको को पूरे दिन कतार में खड़ा रहना पड़ा. पूरे दिन पुलिस प्रशासन को लोगों के बीच पसीना बहाना पड़ रहा है. बैंक कर्मियों का कहना है कि मेन ब्रांच से जितना राशि मिलती है सभी लाभुको में वितरण किया जा रहा है. राशि के अभाव में लोगों की जरूरत पूरी नहीं हो रही है. निराश होकर लोगों को वापस लौटना पड़ रहा है. बैंक बंद होने के बाद भी नोट जमा करने को फिक्रमंद है लोग: जगदीशपुर प्रतिनिधि के अनुसार बैंकों में लोगों की भीड़ कम होने का नाम ही नहीं ले रही है
प्रखंड के बैंकों मे ग्राहकों की लंबी कतारें देखने को मिल रही है. सोमवार को लोगों ने शांतिपूर्वक अपने नोट बदले. लोग नोट जमा करने व बदलने के लिए इस कदर चिंतित हैं कि बैंकों के बंद होने के बाद भी घंटों इस उम्मीद में खड़े रहते हैं कि शायद उनके पैसे जमा हो जाये या पैसे बदल दिये जायें. बैंकों में ग्राहकों के बीच अफरा-तफरी : शाहकुंड प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के बैंकों में 500 सौ व हजार के नोट जमा करने व निकासी को लेकर मंगलवार को भी बैंकों में ग्राहकों के बीच अफरा-तफरी रही. बैंकों में ग्राहकों के भीड़ के बावजूद सुविधा नदारद थी. एसबीआइ, यूको, ग्रामीण बैंक, डाकघर, यूनियन बैंक के उपभोक्ता खासे परेशान रहे.
नवगछिया में एटीएम के बाहर लोगों की लगी लंबी कतार.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें