शिविर का उद्घाटन करते डॉ अमित कुमार, प्रिया कुमार, राजीवकांत मिश्रा, रमण कर्ण सहित अन्य व शिविर में रक्तदान करते लोग.
Advertisement
”एक प्रयास” से शुरू हुई खुशियां बांटने की कहानी
शिविर का उद्घाटन करते डॉ अमित कुमार, प्रिया कुमार, राजीवकांत मिश्रा, रमण कर्ण सहित अन्य व शिविर में रक्तदान करते लोग. भागलपुर : एक प्रयास ‘बेहतर कल के लिए’ द्वारा रविवार को डॉ ए कुमार इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन, तुलसीनगर,तिलकामांझी पर एक ऐसा प्रयास शुरू हुआ जो कइयों की बुझती जिंदगी की लौ को तेज कर […]
भागलपुर : एक प्रयास ‘बेहतर कल के लिए’ द्वारा रविवार को डॉ ए कुमार इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन, तुलसीनगर,तिलकामांझी पर एक ऐसा प्रयास शुरू हुआ जो कइयों की बुझती जिंदगी की लौ को तेज कर देगा. रविवार को यहां पर आयोजित वृहत रक्तदान शिविर में शहर का एक बड़ा तबका जुटा और 104 यूनिट एकत्रित हो गया.
ताकि ये किसी की जिंदगी को बचाने के काम आ सके. एक प्रयास ‘बेहतर कल के लिए’ द्वारा डॉ ए.कुमार इंस्टीट्यूट आॅफ एजुकेशन पर वृहत रक्तदान उत्सव का आयोजन किया गया. उत्सव का उद्घाटन राजीव कान्त मिश्र , अमित कुमार, प्रिया कुमार, छाया मिश्र, दिव्या सिन्हा, अंजन भट्टाचार्य तथा शुभांकर बागची के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. पूर्वाह्न 11 बजे से सायं पांच बजे तक चले इस कार्यक्रम में कुल 104 यूनिट रक्त एकत्र किया गया.
रक्तदाताओं में युवा वर्ग की भागीदारी 60 प्रतिशत थी. शिविर में जेएस एजुकेशन, मारवाड़ी कॉलेज, टीएनबी लॉ कॉलेज तथा कुमार क्लासेज के छात्र समेत समाज के हर वर्ग के लोगों ने रक्तदान किया. शिविर के आयोजन में देवव्रत घोष, डॉ राजेश, सारिका, शिवानी, बबली, रुपेश, अजित, सुनीता प्रसाद, शबाना दाउद, रानी चौबे, प्रणव दास, ब्लड बैंक की टीम से काउंसलर सैय्यद नूर शम्स आरफीन, लैब टेक्निशियन न्यूटन, मो फतेह आलम, उमेश टुडू, सुमित, नर्स श्वेता भारती, सुमन की महती भूमिका रही.
104 लोगों ने किया रक्तदान
डॉ ए.कुमार इंस्टट्यिूट ऑफ़ एजुकेशन ,तुलसीनगर,तिलकामांझी में आयोजित वृहत रक्तदान उत्सव
हमने तो रक्तदान कर दिया, अब आप भी खुशियां बांटें
रक्तदान करने से दिल को खुशी मिली. लोगों से आग्रह है कि आप भी रक्तदान करें ताकि आपके द्वारा किये गये रक्तदान से किसी की जिंदगी बच सके.
नसीमा दिलकश
आप रक्तदान कर किसी जरूरतमंद की आंखों में खुशी व लबों पर मुस्कान बिखेर सकते हैं. यकीं माने, इससे आपकी सेहत पर कुछ प्रभाव नहीं पड़ेगा.
मेधा कुमारी, स्टूडेंट
आप अगर एक बार रक्तदान कर लेंगे तो आप भी मेरी तरह बार-बार रक्तदान करना चाहेंगे. इससे आपको खुशियां मिलेगी और दूसरों को जिंदगी.
अंजलि कुमारी, स्टूडेंट
रक्तदान करके देखिए, आपको अच्छा लगेगा और किसी जरूरतमंद मरीज को खून मिलेगा. तब उसके द्वारा दिये गये आशीर्वाद से आपकी जिंदगी में खुशियां ही खुशियां होगी.
मधुश्री बनर्जी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement