कहलगांव : विक्रमशिला नागरिक समिति की कार्यकारिणी की एक बैठक अध्यक्ष राजनारायण सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. मुख्यमंत्री नीतिश कुमार से मिलकर आग्रह किया जायेगा कि विक्रमशिला केद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए राष्ट्रपति से ही शिलान्यास कराया जाये. इसके अलावा विक्रमशिला महाविहार को विश्व धरोहर में शामिल कराने,
उसे बौद्ध सर्किट से जोड़ने, बंद खुदाई को पुन: शुरू कराने, विक्रमशिला से सटी पहाडि़यों पर जैविक उद्यान बनाने, विक्रमशिला शोध संस्थान की स्थापना आदि शामिल हैं. महामंत्री जयप्रकाश झा, सचिव अभिमन्यु प्रसाद चौधरी, संयोजक डॉ एनके जायसवाल, कोषाध्यक्ष मुनेश्वर गुप्ता, संगठन मंत्री हरेंद्र यादव, रुद्रनारायण झा, अरविंद प्रसाद मंडल, अजीत कुमार झा, विजय पांडेय, मुरलीधर झा आदि उपस्थित थे.