बिहपुर : बिहपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार को रेल पुलिस ने 33 बोतल विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. स्टेशन पर अप अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन से तीन लोग एक जैसे तीन बैग लेकर उतरे.
शक होने पर रेल पुलिस ने तीनों को बुलाया, तो वे भागने लगे. पुलिस ने पीछा किया, तो दो लोग बैग छोड़कर भाग गये, जबकि एक पकड़ा गया. तीनो बैग से एक लीटर की 12 व 375 एमएल की 21 बोतल शराब बरामद की. रेल थानाध्यक्ष विवेकानंद प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति नारायणपुर प्रखंड के चकरामी का मो इमरान है.