भाागलपुर : लोजपा प्रदेश महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष नीलम सिन्हा नेे कहा कि सीएम नीतीश कुमार शराबबंदी का ढाेंग कर रहे हैं. शनिवार को लोजपा कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि जिला लोजपा महिला प्रकोष्ठ की मजबूती के लिए काम किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इसकी मजबूती के लिए जितनी बार मुझे आना पड़ेगा मैं यहांं आउंगी. उन्होंने नीतीश सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि एक ओर सीएम कहते हैं कि सरकार ने शराबबंदी कानून लागू किया,
लेकिन आज भी पूरे सूबे में शराब खुलेआम बिक रही है. उन्होंने कहा कि सूबे में आये दिन हत्या व लूटपाट की घटना हो रही है. सूबे के सभी लोग इस घटना से भयभीत हैं. प्रेस वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष के अलावा प्रदेश महासचिव अमर सिंह कुशवाहा, प्रदेश महासचिव संगीता तिवारी, संजू कुमारी, चंदा देवी, मीडिया प्रभारी आशीष कुमार सहित पार्टी के सदस्य उपस्थित थे.