Advertisement
स्कूलों में बज गयी नामांकन की घंटी
भागलपुर: शहर के नामचीन प्राइवेट स्कूलों में नामांकन की घंटी बज चुकी है. कुछ स्कूल प्रशासन ने फॉर्म बिक्री तिथि की सूचना जारी कर दी है, तो कुछ स्कूल इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है. अभिभावकों ने भी अभी से ही नामांकन पूर्व तैयारी पूरी कर लेना चाह रहा है ताकि समय आने पर […]
भागलपुर: शहर के नामचीन प्राइवेट स्कूलों में नामांकन की घंटी बज चुकी है. कुछ स्कूल प्रशासन ने फॉर्म बिक्री तिथि की सूचना जारी कर दी है, तो कुछ स्कूल इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है. अभिभावकों ने भी अभी से ही नामांकन पूर्व तैयारी पूरी कर लेना चाह रहा है ताकि समय आने पर उन्हें कोई दिक्कत नहीं हो. स्कूलों में नामांकन के लिए फॉर्म जमा करने के दौरान जमा किये जानेवाले कागजात में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है. प्रबल संभावना है कि इस बार भी अभिभावकों को वही कागजात देने होंगे, जो पिछले वर्ष जमा किये गये थे.
स्टडी कराने में जुटे हैं अभिभावक
वैसे घरों का माहौल अभी बदला-बदला सा है, जहां छोटे बच्चे हैं और उनकी उम्र इस बार एडमिशन कराने की हो गयी है. सभी अभिभावकों की चाहत बड़े और नामचीन स्कूलों में एडमिशन कराने की होती है.
नवयुग विद्यालय
प्रवेश की प्रक्रिया मध्य जनवरी से शुरू होगी. फरवरी में टेस्ट होगा और मार्च में एडमिशन होगा. विद्यालय के प्राचार्य चंद्रचूड़ झा बताते हैं कि नामांकन के लिए जल्द ही बैठक कर तय कर लिया जायेगा.
कागजात : बर्थ सर्टिफिकेट नगर निगम या अस्पताल कासेंट टेरेसा
एलकेजी में दिसंबर के आखिरी सप्ताह या जनवरी के पहले सप्ताह में फॉर्म मिलेगा. स्कूल के एक वरीय शिक्षक ने बताया कि फिलहाल नोटिस जारी नहीं हुआ है.
कागजात : नगर निगम या अस्पताल से जारी किया हुआ बर्थ सर्टिफिकेट.
वीजे इंटरनेशनल
नर्सरी से चौथी कक्षा तक नामांकन होगा. 15 नवंबर के बाद फॉर्म बिक्री शुरू होगा. निदेशक वाचस्पति झा ने बताया कि नामांकन शुरू करने की तैयारी कर ली गयी है.
कागजात : जन्म प्रमाणपत्र नगर निगम या अस्पताल द्वारा जारी किया हुआ. फैमिली फोटोग्राफ, बच्चे की तसवीर.
सेंट जोसेफ
पिछले वर्ष 19-20 दिसंबर को एलकेजी कक्षा के लिए प्रवेश फार्म मिला था. प्राचार्य फादर अमल राज ने बताया कि इस बार तिथि तय नहीं की गयी है, लेकिन दिसंबर में ही मिलेगा.
कागजात : नगर निगम या अस्पताल द्वारा जारी बर्थ सर्टिफिकेट मान्य होगा.
एसकेपी विद्या विहार
पिछले वर्ष यहां प्राइमरी सेक्शन में प्रवेश प्रक्रिया दिसंबर के पहले सप्ताह में शुरू हुई थी. इस बार भी इसी दौरान शुरू होने की संभावना है.
कागजात : नगर निगम द्वारा निर्गत किया हुआ बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र, एक से चार कक्षा में प्रवेश के लिए बर्थ सर्टिफिकेट के साथ-साथ पूर्व के स्कूल का टीसी.
माउंट कार्मेल
पिछले वर्ष प्रवेश फार्म दिसंबर माह के 19, 20 व 22 तारीख को मिला था. लेकिन इस बार नवंबर आखिरी सप्ताह में मिलेगा.
कागजात : बर्थ सर्टिफिकेट नगर निगम द्वारा जारी किया गया ही मान्य होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement