भागलपुर: बिहार राज्य विश्वविद्यालय व महाविद्यालय शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर मंगलवार से राज्यव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू हो गयी. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के 29 अंगीभूत कॉलेजों व छात्रवासों के कर्मचारी हड़ताल पर चले गये.
हड़ताल का सबसे बड़ा खामियाजा बैचलर के छात्र-छात्राओं को भुगतना पड़ सकता है. हड़ताल के कारण एसएम कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज व टीएनबी कॉलेज में चल रहा पार्ट वन, पार्ट टू व पार्ट थ्री परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य बंद हो गया.
सूत्रों के अनुसार लगभग एक लाख छात्रों की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन होना अभी बांकी है. मूल्यांकन समय पर नहीं होने की वजह से रिजल्ट प्रकाशन विलंब से होगा. दूसरी ओर मंगलवार से इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं को एडमिट कार्ड मिलना था. मंगलवार को उन छात्र-छात्राओं को एडमिट कार्ड नहीं मिल सका, जो अंगीभूत कॉलेजों में पढ़ते हैं. कॉलेजों के शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के सदस्यों ने अपने-अपने कॉलेजों के गेट पर धरना दिया.