35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरारी में शराब के नशे में पकड़ाया, अभय यादव गिरफ्तार

भागलपुर : बरारी क्षेत्र का आतंक कहे जानेवाले अपराधी अभय यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बरारी पश्चिमी टोला के रहनेवाले अभय यादव को पुलिस ने शराब के नशे में गिरफ्तार किया है. हत्या, लूट, डकैती और रंगदारी के दर्जन भर मामले में आरोपित रहे अभय यादव की लंबे समय से पुलिस को […]

भागलपुर : बरारी क्षेत्र का आतंक कहे जानेवाले अपराधी अभय यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बरारी पश्चिमी टोला के रहनेवाले अभय यादव को पुलिस ने शराब के नशे में गिरफ्तार किया है. हत्या, लूट, डकैती और रंगदारी के दर्जन भर मामले में आरोपित रहे अभय यादव की लंबे समय से पुलिस को तलाश थी.

गुप्त सूचना मिलने पर बरारी पुलिस ने अभय यादव को गिरफ्तार कर लिया. 26 सितंबर को संतनगर में अपना मकान बनवा रहे व्यक्ति से भी अभय यादव ने रंगदारी मांगी थी. मामला पुलिस तक पहुंचा पर अभय यादव के भय से केस करने वाले पक्ष ने समझौता कर लिया. बरारी थाना के अलावा अन्य थानों में भी अभय यादव के खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज हैं. बरारी पुल घाट पर पवन मंडल और गोविंद पर गोली चलाने वाले कैलाश यादव के बारे में भी बताया गया था कि वह अभय यादव गिरोह का ही सदस्य रहा है. अभय यादव का गिरोह पूरे शहर में सक्रिय है और कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें