24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीजी छात्रावास से नहीं हटा छात्रों का अवैध कब्जा

भागलपुर:" तिलकामांझी भागलपुर विवि के पीजी छात्रावास में वर्षों से अवैध रूप से कब्जा जमाये छात्रों को बाहर नहीं निकाला गया है. विवि प्रशासन पीजी छात्रावास में अवैध रूप से रह रहे छात्रों को पिछले एक साल से निकालने का प्रयास कर रहा है. छात्रावास के अधीक्षकों से विवि प्रशासन द्वारा अवैध छात्रों की सूची […]

भागलपुर:" तिलकामांझी भागलपुर विवि के पीजी छात्रावास में वर्षों से अवैध रूप से कब्जा जमाये छात्रों को बाहर नहीं निकाला गया है. विवि प्रशासन पीजी छात्रावास में अवैध रूप से रह रहे छात्रों को पिछले एक साल से निकालने का प्रयास कर रहा है. छात्रावास के अधीक्षकों से विवि प्रशासन द्वारा अवैध छात्रों की सूची मांगी जा रही है.

लेकिन अधीक्षकों द्वारा अवैध छात्रों की सूची विवि को उपलब्ध नहीं करायी गयी है. विवि के एक अधिकारी ने बताया कि विवि प्रशासन पीजी छात्रावास में अवैध रूप से कब्जा जमाये छात्रों को बाहर निकालने के लिए लगातार प्रयासरत है. पहले परीक्षा विभाग द्वारा उन छात्रों का शैक्षणिक सत्र की अधूरी जानकारी ही डीएसडब्ल्यू कार्यालय को उपलब्ध करायी गयी है.

मामले को लेकर छात्रावास के अधीक्षक से उन छात्रों की तमाम जानकारी मांगी गयी. अधीक्षकों द्वारा जानकारी नहीं दी गयी. छात्रावास में लगभग आठ साल से छात्र कब्जा जमाये हैं. डीएसडब्ल्यू डॉ उपेंद्र साह ने बताया कि छात्रावास अधीक्षकों से उन छात्रों की सूची बार-बार मांगी गयी है. सूची उपलब्ध कराने के लिए पत्र भी लिखे गये हैं. लेकिन इस दिशा में होस्टल अधीक्षकों के द्वारा गंभीरता नहीं दिखायी गयी. सूची मिलते ही विवि प्रशासन को पत्र लिख कर अवैध छात्रों को हटाने की कार्रवाई शुरू की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें