खाद्यान्न की कीमत अधिक वसूलने से नाराजगी
Advertisement
डीलर पर मनमानी का आरोप, हंगामा
खाद्यान्न की कीमत अधिक वसूलने से नाराजगी शाहकुंड : वासुदेवपुर पंचायत के डीलर की जविप्र दुकान पर उपभोक्ताओं ने शनिवार को जमकर हंगामा किया. लोग डीलर पर कम और घटिया खाद्यान्न देने और अधिक पैसे वसूलने का आरोप लगा रहे थे. उपभोक्ता प्रकाश मंडल, मुनीलाल साह, उमाकांत यादव, रोहित यादव, बुचाय मंडल आदि ने कहा […]
शाहकुंड : वासुदेवपुर पंचायत के डीलर की जविप्र दुकान पर उपभोक्ताओं ने शनिवार को जमकर हंगामा किया. लोग डीलर पर कम और घटिया खाद्यान्न देने और अधिक पैसे वसूलने का आरोप लगा रहे थे. उपभोक्ता प्रकाश मंडल, मुनीलाल साह, उमाकांत यादव, रोहित यादव, बुचाय मंडल आदि ने कहा कि डीलर द्वारा तौल कर भी प्रति कार्डधारी को दो से तीन किलो कम खाद्यान्न दिया जाता है. साथ ही कार्डधारियों से दो के बदले तीन व तीन के बदले चार रुपये प्रति किलो वसूला जाता है.
उपभोक्ताओं में इस बात को लेकर भी नाराजगी थी कि पंचायत के दस वार्ड में सिर्फ एक डीलर है. वे लोग आठ से दस किलोमीटर की दूरी से यहां आते हैं और यहां पर डीलर मनमानी करता है. बता दें कि इससे पहले भी उपभोक्ताओं ने डीलर पर मनमानी का आरोप लगाते हुए पदाधिकारी से शिकायत की थी. लेकिन, शिकायत की अभी तक जांच भी नहीं करायी गयी है. डीलर संजय पासवान ने उपभोक्ताओं के आरोप को निराधार बताया.
कहते हैं मुखिया : पंचायत मुखिया कामोदा देवी ने बताया कि डीलर मनमाने ढंग से खाद्यान्न देेकर अधिक कीमत वसूलते हैं. एमओ से शिकायत करने पर जांच तक नहीं की जाती है. इसलिए अब जिलाधिकारी को पत्र के माध्यम से शिकायत की जायेगी.
कहते हैं एमओ : प्रखंड के एमओ विभूति कुमार ने बताया कि उपभोक्ताओं की शिकायत की जांच की जायेगी. दोषी पाये जाने पर डीलर पर कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement