28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुदाई स्थल पर उतरेंगे राष्ट्रपति

तैयारी. डीएम ने दिया सड़क निर्माण संबंधी दिशा-निर्देश भागलपुर : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 26 नवंबर को भागलपुर आयेंगे. वे कहलगांव के अंतीचक स्थित ऐतिहासिक विक्रमशिला के खुदाई स्थल पर जायेंगे. वे रैंप से होकर खुदाई स्थल पर पहुंचेंगे. इसकी तैयारी जिला प्रशासन के स्तर से भी शुरू कर दी गयी है. जिलाधिकारी ने सड़क निर्माण […]

तैयारी. डीएम ने दिया सड़क निर्माण संबंधी दिशा-निर्देश

भागलपुर : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 26 नवंबर को भागलपुर आयेंगे. वे कहलगांव के अंतीचक स्थित ऐतिहासिक विक्रमशिला के खुदाई स्थल पर जायेंगे. वे रैंप से होकर खुदाई स्थल पर पहुंचेंगे. इसकी तैयारी जिला प्रशासन के स्तर से भी शुरू कर दी गयी है.
जिलाधिकारी ने सड़क निर्माण संबंधी दिशा-निर्देश संबंधित विभाग को दे दिया है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के डायरेक्टर जेनरल से यह भी तय कर लिया गया है कि खुदाई स्थल पर कौन सा काम पुरातत्व विभाग करेगा और कौन सा काम जिला प्रशासन.
तीन नवंबर को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के डायरेक्टर जेनरल को जिलाधिकारी ने खुदाई स्थल पर किये जानेवाले कार्यों को लेकर पत्र भेजा था. सूत्र ने बताया कि पत्र में उल्लेख किया गया था कि खुदाई स्थल में रैंप का निर्माण, परिसर के अंदर सड़क निर्माण, विक्रमशिला परिसर स्थित गेस्ट हाउस की मरम्मत और
आंतरिक साज-सज्जा के अलावा प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए टेंट और साउंड सिस्टम की व्यवस्था की जाये. इस पर चार नवंबर को पुरातत्व विभाग ने जिलाधिकारी को पत्र भेजा, जो शनिवार को समाहरणालय पहुंचा. पुरातत्व विभाग ने लिखा है कि गेस्ट हाउस की मरम्मत और आंतरिक साज-सज्जा समय से पूर्व करा लिया जायेगा. स्मारक परिसर सीमा के अंदर सड़क निर्माण सीपीडब्ल्यूडी द्वारा 15 दिनों में पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया है. पुरातत्व विभाग ने टेंट और साउंड सिस्टम की व्यवस्था करने की अनापत्ति जिला प्रशासन को दे दी है.
राष्ट्रपति जब तक रहें बिजली न कटे
बिजली की फ्रेंचाइजी कंपनी को जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि कहलगांव क्षेत्र में जब तक राष्ट्रपति रहेंगे, तब तक बिजली नहीं कटनी चाहिए. उन्होंने इसका अनुपालन हर हाल में करने कहा है. अनुपालन नहीं होने की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
सड़क निर्माण को लेकर भी निर्देश जारी
डीएम ने एनटीपीसी से खुदाई स्थल तक जानेवाली सड़क के निर्माण को लेकर निर्देश जारी किया है. इसमें सभी संबंधित विभाग को कहा गया है कि अपने जिम्मे की सड़क की मरम्मत वे करें. ग्रामीण कार्य विभाग और पथ निर्माण विभाग को यह जिम्मेवारी सौंपी गयी है. विशनपुर से खुदाई स्थल तक सड़क निर्माण की जिम्मेवारी एनटीपीसी को है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें