भागलपुर : शादी-विवाह कर घर बसाने वालों के लिए नया साल 2017 अच्छी खबर लेकर आ रहा है. साल 2016 की तुलना में आनेवाला नया साल विवाह मुहूर्तों के लिए ढेर सारी तिथियां लेकर आ रहा है. 2017 में पूरे साल विवाह के 78 शुभ मुहूर्त हैं. वर्ष 2016 की अपेक्षा 40 मुहूर्त अधिक हैं. इस साल विवाह के करीब 50 मुहूर्त थे.
Advertisement
अगले साल 40 दिन ज्यादा बजेगी शहनाई
भागलपुर : शादी-विवाह कर घर बसाने वालों के लिए नया साल 2017 अच्छी खबर लेकर आ रहा है. साल 2016 की तुलना में आनेवाला नया साल विवाह मुहूर्तों के लिए ढेर सारी तिथियां लेकर आ रहा है. 2017 में पूरे साल विवाह के 78 शुभ मुहूर्त हैं. वर्ष 2016 की अपेक्षा 40 मुहूर्त अधिक हैं. […]
विद्वानों के अनुसार नये साल में जनवरी से जुलाई तक हर माह विवाह का शुभ मुहूर्त है. देवोत्थान एकादशी के साथ ही विवाह मुहूर्त शुरू हो जायेंगे. मार्च माह में चार मार्च को ही शुभ मुहूर्त है. हालांकि 15 मार्च के पहले विवाह के चार मुहूर्त हैं. लेकिन होलाष्टक के कारण कई लोग इन मुहूर्तों में शादियां नहीं करते हैं.
जाने-माने विद्वान और शिवशक्ति मंदिर के महंत अरुण बाबा और प्रभाकर शास्त्री ने बताया कि देवोत्थान एकादशी 11 नवंबर को मनायी जायेगी. लेकिन सूर्य के तुला राशि में होने के कारण शुभ मुहूर्त 16 नवंबर से ही प्रारंभ होंगे.
कब-कब लगेगा विराम : प्रभाकर शास्त्री के अनुसार 15 दिसंबर से 14 जनवरी तक धनु राशि के सूर्य अर्थात खरमास में होने से विवाह आदि शुभ कार्यों पर विराम लगा रहेगा. 14 मार्च से 17 अप्रैल तक भी मीन राशि के सूर्य अर्थात खरमास में होने से विवाह आदि शुभ कार्य नहीं हो सकेंगे.
नये साल में मुहूर्त
माह कितने दिन
जनवरी 06
फरवरी 08
मार्च 01
अप्रैल 09
मई 16
जून 17
जुलाई 03
नवंबर 08
दिसंबर 11
मई-जून में खूब होंगी शादियां
इस साल मई और जून में शुक्र अस्त होने की वजह से विवाह के मुहूर्त नहीं थे, लेकिन अगले साल 2017 में मई और जून महीनों जम कर शादियों का मुहूर्त है. मई में 16 दिन और जून में करीब 17 दिन विवाह के मुहूर्त हैं. मई और जून को हमेशा शादियों के लिए खास सीजन माना जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement