भागलपुर : गोड्डा के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि आजादी के बाद अंगजनपद में राष्ट्रपति का आगमन अपने आप में खास है. अंग जनपद इसके लिए महामहिम का अाभार व्यक्त करता है. उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा कि मैंने विक्रमशिला के एक आम आदमी की तरह उन्हें यहां आने का निमंत्रण दिया था. यह निमंत्रण उन्होंने स्वीकार किया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के आगमन पर अंग क्षेत्र के लोगों सहित सभी राजनीतिक दलों के नेताओं,
पूर्व सांसद, विधायकों को भी आने का निमंत्रण दिया गया. यह दलगत राजनीति से ऊपर पूरे अंग क्षेत्र के लिए गौरव की बात है. गोड्डा सांसद ने कहा कि राष्ट्रपति के आगमन से विक्रमशिला के दिन जरूर बहुरेंगे. सांसद ने यह भी कहा कि गुरुधाम जाने की राष्ट्रपति की दिली इच्छा थी. उनके माता-पिता यहां आये थे और उन्होंने दीक्षा भी ली थी. श्री दुबे ने कहा कि उनके आगमन से विकास के कार्य होंगे. उन्होंने विक्रमशिला को कई सर्किट से जोड़ने की भी बात कही.
उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति की यात्रा सड़क मार्ग से नहीं सिर्फ हवाई मार्ग से होगी. राष्ट्रपति वहां लोगों को संबोधित भी करेंगे. सांसद ने कहा कि देवघर में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी रहेंगे. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के साथ राज्यपाल, सीएम और प्रधान सचिव भी आयेंगे. खराब सड़कों के बारे में सांसद ने कहा कि मेरा पहला लक्ष्य था कि राष्ट्रपति को यहां पर लाना, जो सफल हो गया. जहां तक खराब सड़कों की बात है, उसको लेकर विभागीय समीक्षा बैठक पटना में होगी. प्रेस वार्ता में सांसद के साथ मेयर दीपक भुवानियां, समाजसेवी राजेश वर्मा सहित कई लोग थे.