कहलगांव : पूर्व रेलवे मालदा डिवीजन के अधिकारियों ने शुक्रवार को कहलगांव में रेल दोहरीकरण कार्य का निरीक्षण किया. साथ ही नव निर्मित अधिकारी विश्राम गृह निर्माण का पूर्व रेलवे के अधिकारी पीएन दास ने फीता काट कर किया. मुख्य अभियंता वीके गुप्ता भी इस अवसर पर उपस्थित थे. रेल दोहरीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है.
कहलगांव स्टेशन के समीप रेलवे की जमीन अतिक्रमण कर अरसे से रह रहे दर्जनों लोग निर्माण कार्य में संवेदक को बाधा डाल रहे हैं. इस कारण पिछले कई माह से काम धीमी गति से उक्त स्थल पर हो रहा है. निर्माण विभाग से जुड़े दोनों रेल अधिकारी ने कहलगांव से विक्रमशिला रेलवे स्टेशन तक निर्माण का जायजा लिया साथ ही उपस्थित संवेदक को दिशा-निर्देश भी दिये.