सुलतानगंज/अकबरनगर : लोक आस्था का महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान शुक्रवार से शुरू हो गया. बाजार में शुक्रवार को कद्दू 30 से 40 रुपया प्रति किलो बिक रहा था. पर्व को लेकर बाजारों में कई अस्थायी दुकानें खोली गयी है. जिसके कारण सड़कों पर अतिक्रमण बढ़ गया है, जिसके कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है.
दूध की किल्लत, 80 से 100 रुपये किलो बिका दूध : छठ पर्व को लेकर बाजारों में जहां फलों की कीमत में बेहताशा वृद्धि हो गयी है, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में दूध की किल्लत है. खरना के लिए दूध का एडवांस लोगों ने शुक्रवार को ही दे दिया. अन्य दिनों में 40-50 रुपये प्रति किलो बिकने वाला दूध 80 से 100 रुपये किलो बिक रहा है. शुक्रवार को बाजार में नारियल, सूप, डलिया, पर्व के अन्य सामग्री की कीमत में 20 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि रही.
सन्हौला . घाटों की साफ सफाई का काम चरम पर है. शुक्रवार को व्रतियों ने कद्दू भात ग्रहण किया. बाजार में पूजन सामग्री की जमकर खरीदारी हुई. सुप 150 से 200 रुपए जोड़ा, नारियल 40 से 80 रुपए जोड़ा, नींबू 30 से 60 रुपये जोड़ा, गुड़ 40 रुपये किलो बिका. अन्य सामनो के दाम भी बढ़ गये हैं. सन्हौला के गेहरा नदी की सफाई सन्हौला पंचायत की मुखिया झरना देवी, सन्हौला पैक्स अध्यक्ष विश्वजीत कुमार और प्रसाशन के सहयोग से की जा रही है. जेसीबी से सफाई का काम हो रहा है. सभी घाटों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेंगे.
कहलगांव . बाजार में छठ पर्व को लेकर स्टेशन परिसर में पूजन सामग्री और सूप, सूपती, डलिया, नारियल, टाभ, मौसमी फल और पूजा मे चढ़ाये जाने वाले औषधीय गुणों से भरपूर हल्दी, अदरख, ऑवला आदि की भारी संख्या में अस्थाई दुकानें सज गयी हैं. .
शाहकुंड. लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ शुक्रवार को नहाय खाय के साथ शुरू हो गया. छठ को लेकर प्रखंड के लोग भक्ति के माहौल् में डूबे हुए हैं. छठ के गीत से माहौल गुंजायमान बना है. इधर शाहकुंड के बाजार छठ के सामान से सजा पड़ा है.
पीरपैंती. प्रखंड में सूप 150 से 200 रुपये प्रति जोड़ा बिका. पड़ोसी राज्य झाखंड के मिर्जाचौकी व पिरोजपुर आदि जगहों पर सौ रुपये जोड़ा की दर से बिक्री हुई. घाटों की साफ-सफाई का काम युद्धस्तर पर चल रहा है.
बिहपुर. नहाय खाय के साथ शुक्रवार को महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान शुरू हो गया. व्रतियों ने पकवान बनाने के लिए गेहूं, चावल आदि को धोकर धूप में सुखाया. खरना शानिवार को होगा. इसके साथ ही निर्जला उपवास शुरू हो जायेगा. बाजार में पूजन सामग्री खरीदारी को लेकर काफी भीड़ रही. छह नवंबर को अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को शाम 5:28 बजे से पहले और सात नवंबर को उदयगामी आदित्य को सुबह 6:33 बजे से पहले तक अर्घ अपिर्त किया जायेगा. शुक्रवार को कद्दू भात व शनिवार को खरना होगा.
गोपालपुर .शनिवार की शाम को खरना होगा.नारायणपुर . प्रखंड के मधुरापुर, भ्रमरपुर व पहाडपुर बाजार में छठ को लेकर लोगों ने जमकर खरीदारी की. भीड़ के कारण 14 नंबर सड़क पर दिन भर जाम की स्थिति बनी रही. थानाध्यक्ष सुदिन राम व बीडीओ सतेंद्र सिंह के नेतृत्व में प्रशासनिक पदाधिकारी के साथ पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद दिखे.
गोपालपुर.लोक आस्था का महापर्व छठ नहाय-खाय व कद्दू भात के साथ चार दिवसीय व्रत शुरू हो गया. छठ गीतों से माहौल भक्तिमय हो गया है. इधर प्रखंड के छठ घाटों पर ना तो बैरिकेडिंग का काम कराया जा रहा है और न ही गोताखोरों की तैनाती की जाती है.