31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोई नहीं सुनता, दर्द सहा नहीं जाता, िकससे करूं फरियाद

एक पीिड़ता मां के साथ तो, दूसरी पिता के साथ फरियाद करने पहुंची एसएसपी कार्यालय भागलपुर : आधी आबादी अब भी महफूज नहीं है. उसे न्याय के लिए भी दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं. एसएसपी कार्यालय पहुंची दो फरियादियों की कहानी पढ़ कर इसकी बानगी देख सकते हैं. दोनों दो जगहों की है, […]

एक पीिड़ता मां के साथ तो, दूसरी पिता के साथ फरियाद करने पहुंची एसएसपी कार्यालय

भागलपुर : आधी आबादी अब भी महफूज नहीं है. उसे न्याय के लिए भी दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं. एसएसपी कार्यालय पहुंची दो फरियादियों की कहानी पढ़ कर इसकी बानगी देख सकते हैं. दोनों दो जगहों की है, लेकिन दर्द एक-सा.

किया बेहोश, िफर नागपुर

ले जाकर किया दुराचार

धोखे से कोल्ड ड्रिंक में नशे की गोली मिलायी. बेहोश कर नागपुर ले गये. वहां कई दिनों तक सामूहिक दुष्कर्म किया. दरिंदों की दरिंदगी इस कदर बढ़ी कि उन्होंने मेरी डेढ़ साल की बच्ची को लापता कर दिया. इतना सबकुछ झेलने के बाद अब दुष्कर्मियों को सजा दिलाने के लिए दर-दर भटक रही हूं. अपना सबकुछ खो चुकी एकचारी दियारा की एक युवती लगभग तीन महीने से परेशान है पर उसे कोई सुनने वाला नहीं. अपनी शिकायत लेकर पीड़िता अपनी मां के साथ गुरुवार को एसएसपी के जनता दरबार में पहुंची.

नानी घर जाने को कह कर ले गयी नीतू : पीड़िता ने अपनी लिखित शिकायत में कहा है कि 11 अगस्त को शाम में एकचारी

िकया बेहोश, िफर…

निवासी नीतू उसके पास आयी और कहलगांव स्थित उसके नानी घर चलने को कहा. लेकिन वह पीड़िता को नानी घर न ले जाकर दियारा ले गयी और उसके साथ वहां मौजूद कृष्णा मंडल और बिहारी मंडल ने उसे कोल्ड ड्रिंक पीने को दिया जिसमें नशे की गोली मिला दी. वह बेहोश हो गयी और उसके बाद वे पीड़िता को नागपुर लेकर चले गये. वहां कई दिनों तक उसके साथ मुंह काला करता रहा. उसी बीच पीड़िता की डेढ़ साल की बच्ची को भी उन लोगों ने लापता कर दिया. पीड़िता वहां से किसी तरह बच निकली और परिजनों काे सारी बात बतायी.

कहा, पुलिस कुछ नहीं कर सकती : पीड़िता ने कहा कि वह नागपुर से किसी तरह भाग निकली. वहां से आने के बाद उसने एकचारी पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस ने नीतू के पति राकेश मंडल से बात की तो उसने पीड़िता की बच्ची को वापस करने की बात कबूल की, लेकिन बच्ची को वापस नहीं किया. 25 अक्तूबर को नीतू के पति राकेश मंडल ने पीड़िता को कॉल किया और कहा कि थाना में शिकायत करने जाती हो. उसने कहा फिर से अपहरण कर दुष्कर्म करेगा. पीड़िता का कहना है कि राकेश ने कहा कि थाना में उसका सिक्का चलता है. पीड़िता का यह भी कहना है कि पुलिस ने उसे नागपुर जाकर रिपोर्ट दर्ज कराने को कहा. नागपुर में पीड़िता के साथ जो भी हुआ हो पर उसका अपहरण तो एकचारी में ही हुआ.

कमरे में बंद कर छह दिनों

तक करता रहा दुष्कर्म

मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के मौलानाचक निवासी नाबालिग के साथ भी हुआ दुष्कर्म

लड़की अपने बीमार पिता के साथ पहुंची

मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के मौलानाचक निवासी एक नाबालिग ने हबीबपुर के नवाब कॉलोनी निवासी मो आमिर पर कमरे में बंद कर छह दिनों तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. अपनी शिकायत लेकर गुरुवार को एसएसपी के जनता दरबार पहुंची किशोरी ने कहा कि पांच अक्तूबर को शाम में वह मजार पर जा रही थी तभी रास्ते में मो आमिर उसे जबरन अपने घर ले गया और ऊपर के कमरे में बंद कर दिया. छह दिनों तक उसके साथ आमिर ने दुष्कर्म किया.

कमरे में बंद कर…

जब किशोरी ने आमिर की इस करतूत का विरोध किया तो उसने उसके पिता को जान से मारने की धमकी दी. 12 अक्तूबर को आमिर ने उसे भगा दिया. उसके बाद किशोरी ने घरवालों को सारी बात बतायी. 14 अक्तूबर को वह लिखित शिकायत लेकर मोजाहिदपुर थाना गयी. उसका कहना है कि थानाध्यक्ष ने उसकी शिकायत नहीं ली. कई बार जाने के बाद भी थाना में मामला दर्ज नहीं किया गया. अब आमिर उसको धमकी दे रहा है. लड़की का कहना है कि उसके पिता को दिल की बीमारी है. उसके पिता बहुत परेशान हैं. उनके साथ कुछ भी हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें