31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवगछिया से पैदल भागलपुर जा रहे थे लोग

नवगछिया : विक्रमशिला सेतु व पथ पर गुरुवार को दिन भर जाम लगा रहा. जाम का कारण जाह्नवी चौक स्थित हाइलेवल घाट और बरारी गंगा घाट पर गंगा स्नान के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ बताया गया है. दोनों ओर गंगा स्नान करने वाले लोगों के लगातार पैदल आवाजाही के कारण गुरुवार को अल सुबह […]

नवगछिया : विक्रमशिला सेतु व पथ पर गुरुवार को दिन भर जाम लगा रहा. जाम का कारण जाह्नवी चौक स्थित हाइलेवल घाट और बरारी गंगा घाट पर गंगा स्नान के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ बताया गया है. दोनों ओर गंगा स्नान करने वाले लोगों के लगातार पैदल आवाजाही के कारण गुरुवार को अल सुबह चार बजे से ही जाम लग गया था.

सुबह सात बजे तक जाम की स्थिति भयावह हो गयी थी. प्रशासन का जाम पर तनिक भी नियंत्रण नहीं रह गया था. लोग पैदल ही भागलपुर से आ रहे थे. करीब आठ घंटे तक नवगछिया और भागलपुर दो पाटों में बंट गया था. विक्रमशिला सेतु का सहायक संपर्क पथ तेतरी दुर्गा स्थान जाह्नवी चौक स्टेट हाइवे भी सुबह होते ही जाम की जद में थे. जाम में लोग बुरी तरह से फंस गये थे. वाहनों की लंबी कतार तेतरी तक पहुंच गयी थी. लोगों के पास एक मात्र चारा पैदल ही यात्रा करना था. सैकड़ों लोग अपने सामानों के साथ पैदल यात्रा करने को मजबूर थे.

जाम में फंसे रहे कई आवश्यक सेवा के वाहन : गुरुवार को विक्रमशिला सेतु पर लगे जाम में दूध के टेंकरों, एंबुलेंस और एलपीजी आदि आवश्यक सेवा के वाहन भी फंसे दिखे. एंबुलेंस को तो पुलिस व प्रशासनिक स्तर से किसी तरह से निकाला जा रहा था लेकिन अन्य आवश्यक सेवा के वाहन दिन भर जाम में फंसे रहे. महेशखूंट के राजीव सिंह तेतरी में जाम में अपने परिवार के साथ बुरे फंसे थे.
उन्होंने कहा कि वे जिस बस पर सवार थे वह वापस जा चुकी है. अब पूरे परिवार के साथ उन लोगों को पैदल ही यात्रा करनी होगी. पूर्णिया टीकापट्टी के साकेत कुमार ने कहा कि वे अपनी बहन को छठ का सामान पहुंचाने जा रहे हैं. सामान काफी भारी है. बस चालक ने सभी यात्रियों को तेतरी में ही उतार दिया. अब भारी सामान के साथ वे भागलपुर कैसे पहुंचेगे यह उनके लिए बड़ी समस्या है.
दोपहर बाद वनवे हुई सड़क, तो मिली राहत
दोपहर बाद परवत्ता थाना पुलिस ने वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर सड़क को वनवे कर दिया गया. इसके करीब दो घंटे बाद स्थिति नियंत्रित हुई. वैसे जाम का प्रभाव देर रात तक था, लेकिन वाहनों को वनवे करके निकाला जा रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें