28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेमी के घर प्रेमिका का धरना

प्रेमी पर आरोप, कई बार शारीरिक शोषण किया बाद में शादी करने से कर दिया इनकार नाथनगर : कजरैली थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव में उस समय खलबली मच गयी, जब यहां के एक प्रेमी युवक के घर पर प्रेमिका धरने पर बैठ गयी. प्रेमी नन्हे पर वह शादी करने का दबाव बनाने लगी. यह […]

प्रेमी पर आरोप, कई बार शारीरिक शोषण किया बाद में शादी करने से कर दिया इनकार

नाथनगर : कजरैली थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव में उस समय खलबली मच गयी, जब यहां के एक प्रेमी युवक के घर पर प्रेमिका धरने पर बैठ गयी. प्रेमी नन्हे पर वह शादी करने का दबाव बनाने लगी. यह घटना जिसने भी सुना, वह नन्हे के घर की ओर चल पड़ा. मामले को देखने-समझने के लिए आसपास के लोग बड़ी संख्या में जुट गये. मामले की सूचना मिलने पर कजरैली थाना के अध्यक्ष विजय कुमार मौके पर पहुंचे. दोनों को समझाया.

लड़की ने थानाध्यक्ष के सामने अपनी सारी कहानी बयां की. उसका कहना था कि ने वह खगड़िया की रहनेवाली है. अपनी मौसी के घर नवगछिया में रहती है. उसकी शादी कुछ वर्ष पूर्व हुई थी. बाद में पता चला कि पति विक्षिप्त है. इसके बाद उसने अपने पति से तलाक ले लिया. उसका भागलपुर में आना-जाना होता था. इस दौरान भागलपुर में सिमरिया के कंप्यूटर ऑपरेटर नन्हे से उसकी मुलाकात हुई. नन्हे से प्रेम हो गया. नन्हे ने उसे शादी का झांसा दिया. नन्हे से प्रेम करने के कारण वह उसपर विश्वास कर बैठी. नन्हे ने शादी करने का भरोसा दिलाते हुए उससे कई बार शारीरिक संबंध भी बनाया. पिछले दो साल से वह सिर्फ शादी करने की बात कहता था. बार-बार टालमटोल देख आखिरकार उसने फैसला किया कि नन्हे से शादी कर ही दम लेगी. तीन दिन पहले भागलपुर आयी थी. नन्हे से फोन पर बात की, तो वह मिलने आया. लेकिन पहले की तरह ही वह शादी की बात करने पर टालमटोल वाला रवैया अपनाने लगा. इसी कारण वह नन्हे के घर पर आ गयी ताकि नन्हे उसे अपना ले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें