प्रेमी पर आरोप, कई बार शारीरिक शोषण किया बाद में शादी करने से कर दिया इनकार
लड़की ने थानाध्यक्ष के सामने अपनी सारी कहानी बयां की. उसका कहना था कि ने वह खगड़िया की रहनेवाली है. अपनी मौसी के घर नवगछिया में रहती है. उसकी शादी कुछ वर्ष पूर्व हुई थी. बाद में पता चला कि पति विक्षिप्त है. इसके बाद उसने अपने पति से तलाक ले लिया. उसका भागलपुर में आना-जाना होता था. इस दौरान भागलपुर में सिमरिया के कंप्यूटर ऑपरेटर नन्हे से उसकी मुलाकात हुई. नन्हे से प्रेम हो गया. नन्हे ने उसे शादी का झांसा दिया. नन्हे से प्रेम करने के कारण वह उसपर विश्वास कर बैठी. नन्हे ने शादी करने का भरोसा दिलाते हुए उससे कई बार शारीरिक संबंध भी बनाया. पिछले दो साल से वह सिर्फ शादी करने की बात कहता था. बार-बार टालमटोल देख आखिरकार उसने फैसला किया कि नन्हे से शादी कर ही दम लेगी. तीन दिन पहले भागलपुर आयी थी. नन्हे से फोन पर बात की, तो वह मिलने आया. लेकिन पहले की तरह ही वह शादी की बात करने पर टालमटोल वाला रवैया अपनाने लगा. इसी कारण वह नन्हे के घर पर आ गयी ताकि नन्हे उसे अपना ले.