गोपालपुर : लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर बुधवार को प्रातःकाल से ही गोपालपुर प्रखंड के सैदपुर गंगा घाट में दूर-दराज से गंगा स्नान करने वाली व्रती महिलाएं का अपने परिजनों के साथ गंगा स्नान के लिए आने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है. छठ पूजा से संबंधित सामान का बाजार भी सज चुका है. सूप,
दौरा व नारियल आदि की खरीदारी व्रती महिलाएं कर रही हैं. हालांकि महापर्व छठ को बड़ा पर्व का दर्जा इसके कड़े नियमों के कारण प्राप्त है. नियम, निष्ठा व सादगी के साथ महापर्व छठ को व्रती महिलाओं द्वारा मनाया जाता है. काफी लंबे समय तक बाढ़ का पानी रहने से गंगा घाटों की स्थिति काफी खतरनाक बनी हुई है. गंगा घाटों को ग्रामीणों द्वारा श्रमदान से बनाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है.