तीन ट्रेन छह ट्रिप आनंद विहार-भागलपुर के बीच एवं एक ट्रेन दो-दो ट्रिप चलेगी मालदा-आनंद विहार के बीच
Advertisement
आज से 22 तक चलेगी छठ स्पेशल ट्रेन
तीन ट्रेन छह ट्रिप आनंद विहार-भागलपुर के बीच एवं एक ट्रेन दो-दो ट्रिप चलेगी मालदा-आनंद विहार के बीच भागलपुर : छठ पूजा के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ देखते हुए रेलवे ने मंगलवार से ही स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. यह ट्रेन 22 नवंबर तक 10 ट्रिप लगायेगी. स्पेशल ट्रेन में छठ स्पेशल, […]
भागलपुर : छठ पूजा के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ देखते हुए रेलवे ने मंगलवार से ही स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. यह ट्रेन 22 नवंबर तक 10 ट्रिप लगायेगी. स्पेशल ट्रेन में छठ स्पेशल, सुपरफास्ट स्पेशल, जनसाधारण सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा. तीन तरह की स्पेशल ट्रेन आनंद विहार से भागलपुर एवं एक स्पेशल ट्रेन मालदा से आनंद विहार के बीच चलेगी. आनंद विहार और भागलपुर के बीच छठ स्पेशल एक नवंबर से चार नवंबर छह ट्रिप एवं मालदा से आनंद विहार के बीच 14 नवंबर से 22 नवंबर तक दो-दो ट्रिप हर सोमवार व मंगलवार को चलेगी. कुल मिला कर 10 ट्रिप ट्रेन चलेगी.
स्पेशल ट्रेन में रियायती बुकिंग की अनुमति नहीं : किराया को लेकर रेलवे ने स्पष्ट कर दिया है. इस ट्रेन में कोई भी रियायती बुकिंग की अनुमति नहीं दी जायेगी. जनसाधारण सुपरफास्ट एवं मालदा-आनंद विहार छठ स्पेशल ट्रेन के लिए बुकिंग 30 अक्तूबर से इंटरनेट एवं रिजर्वेशन काउंटरों दोनों के जरिये उपलब्ध है.
1. आनंद विहार-भागलपुर-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (04446/45)
आवागमन के दिन
आनंद विहार से भागलपुर:
तिथि : एक नवंबर (मंगलवार)
समय : दोपहर 11.50 बजे
ट्रिप : 01
भागलपुर से आनंद विहार :
तिथि : 02 नवंबर (बुधवार)
समय : सुबह सात बजे
ट्रिप : 01
ट्रेन यात्रा के दौरान मार्ग :
यह ट्रेन यात्रा के दौरान मार्ग में कानपुर सेंट्रल, इलाहाबाद, मुगलसराय, बक्सर, आरा, पटना एवं किऊल स्टेशनों पर भी रुकेगी.
कोच (14)
एसी टू : 01
एसी-थ्री : 01
स्लीपर : 06
जेनरल : 04
एसएलआर : 02
2. आनंद विहार-भागलपुर-आनंद विहार जनसाधारण सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (04452/51)
आवागमन का दिन
आनंद विहार से भागलपुर:
तिथि : 02 नवंबर (बुधवार)
समय : दोपहर 12.55 बजे
ट्रिप : 01
भागलपुर से आनंद विहार :
तिथि : 03 नवंबर (गुरुवार)
समय : सुबह 10.15 बजे
ट्रिप : 01
ट्रेन यात्रा के दौरान मार्ग :
यह ट्रेन यात्रा के दौरान मार्ग में कानपुर सेंट्रल, इलाहाबाद, मुगलसराय, बक्सर, आरा, पटना, मोकामा एवं किऊल, जमालपुर एवं सुलतानगंज स्टेशनों पर भी रुकेगी.
कोच (18):
जेनरल : 16
एसएलआर : 02
3. आनंद विहार-भागलपुर-आनंद विहार जनसाधारण सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (04454/53)
आवागमन के दिन :
आनंद विहार से भागलपुर:
तिथि : 03 नवंबर (गुरुवार)
समय : शाम 7.10 बजे
ट्रिप : 01
भागलपुर से आनंद विहार :
तिथि : 04 नवंबर (शुक्रवार)
समय : शाम 4.45 बजे
ट्रिप : 01
ट्रेन यात्रा के दौरान मार्ग :
यह ट्रेन यात्रा के दौरान मार्ग में कानपुर सेंट्रल, इलाहाबाद, मुगलसराय, बक्सर, आरा, पटना, मोकामा एवं किऊल, जमालपुर एवं सुलतानगंज स्टेशनों पर भी रुकेगी.
कोच (18):
जेनरल : 16
एसएलआर : 02
4. मालदा टाउन-आनंद विहार-मालदा टाउन छठ स्पेशल ट्रेन (03429/30)
आवागमन के दिन :
मालदा टाउन से आनंद विहार :
तिथि : 14 व 21 नवंबर (सोमवार)
समय : सुबह 9.05 बजे ट्रिप : 02
आनंद विहार से मालदा टाउन :
तिथि : 15 व 22 नवंबर (मंगलवार)
समय : दोपहर 2.20 बजे ट्रिप : 02
ट्रेन यात्रा के दौरान मार्ग :
यह ट्रेन यात्रा के दौरान मार्ग में न्यू फरक्का, बरहड़वा, साहेबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुलतानगंज, जमालपुर, अभयपुर, किऊल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, मुगलसराय, वाराणसी, सुलतानपुर, लखनऊ, मुरादाबाद, गाजियाबाद स्टेशनों पर भी रुकेगी.
कोच (19):
एसी टू : 01
एसी-थ्री : 03
स्लीपर : 07
जेनरल : 06
एसएलआर : 02
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement