भागलपुर : युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआइ के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को पटल बाबू रोड स्थिति कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 141 वीं जयंती मनायी. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष प्रवीण सिंह कुशवाहा ने स्व इंदिरा गांधी व सरदार वल्लभ भाई पटेल के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. कार्यक्रम में श्री कुशवाहा ने कहा कि इंदिरा गांधी का देश में अभूतपूर्व योगदान है. अखंड भारत के निर्माण के लिए जो नींव उन्होंने रखी थी,
वह आज भी सभी देशवासियों के लिए प्रेरणा का केंद्र है. कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राम विनाेद सिंह, मुजफ्फर अहमद, हाजी मुनाजिर, सरफराज, सियाराम दास, मनोज झा, अमित आनंद, संजय राणा, सुमित कुमार साह, मुकेश चौधरी, आदया कुमारी, एनएसयूआइ प्रशांत बनर्जी, प्रियंका आनंद भगत, आदित्य झा, राज आनंद, नीतीश आनंद, आर्यन राज, मोनालिसा, श्वेता, आलोक पाल, आकाश आदि उपस्थित थे.
इधर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा इंदिरा स्मृति मार्च का आयोजन किया गया. इसका नेतृत्व नगर विधायक अजीत शर्मा ने किया. विधायक ने भीखनपुर गुमटी नंबर दो स्थिति त्रिमूर्ति चौक स्व इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मौके पर उपाध्यक्ष डॉ अभय आनंद, कोमल सृष्टि, अनामिका शर्मा, पूजा साह आदि उपस्थित थे. इधर, जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से शहादत दिवस मनाया गया. मौके पर जिलाध्यक्ष शाह अली सज्जाद, पूर्व उपाध्यक्ष नेहालउद्दीन व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.