19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तातारपुर में प्लॉटर की बम मार कर हत्या

भागलपुर : तातारपुर थाना क्षेत्र के काजवलीचक चौक पर शनिवार की शाम लगभग सात बजे प्लॉटर मो जकी की बम मार कर हत्या कर दी गयी. जकी अपनी बाइक ठीक कराने काजवलीचक चौक स्थित मो एजाज के गैराज में गया था. उसके साढ़ू सैफउल्लाह खान उर्फ सरफू मियां ने बताया कि वह भी जकी के […]

भागलपुर : तातारपुर थाना क्षेत्र के काजवलीचक चौक पर शनिवार की शाम लगभग सात बजे प्लॉटर मो जकी की बम मार कर हत्या कर दी गयी. जकी अपनी बाइक ठीक कराने काजवलीचक चौक स्थित मो एजाज के गैराज में गया था. उसके साढ़ू सैफउल्लाह खान उर्फ सरफू मियां ने बताया कि वह भी जकी के साथ ही गैराज के पास थे,

तभी मो रिंकू उर्फ काना आया और जकी पर दो बम फेंका. बम लगते ही जकी गिर पड़ा. उसे इलाज के लिए मायागंज ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी.

पैदल ही भागा, कोई पकड़ नहीं पाया
काजवलीचक चौक पर कई दुकानदारों ने बताया कि जकी पर बम फेंकने के बाद रिंकू पैदल ही वहां से भागा, लेकिन उसको कोई पकड़ नहीं सका. जकी का साढ़ू भी वहीं था तो रिंकू को दौड़ा कर क्यों नहीं पकड़ा. कुछ लोगों ने बताया कि भागते हुए रिंकू पीछे आ रहे कुछ लोगों को चैलेंज कर रहा था और आगे आने को कह रहा था. लोगों के मन में डर था कि रिंकू के पास और भी बम होगा, जिसे वह फेंक सकता था.
तातारपुर में प्लॉटर…
किसी ने सुपारी दी होगी : जकी की मौत पर परिजनों का कहना है कि रिंकू को किसी ने सुपारी देकर उसकी हत्या करायी है. रिंकू से जकी की कोई दुश्मनी नहीं थी. यह पूछने पर कि जकी की हत्या कौन और क्यों करवाना चाहता था, इस पर उसके परिजन चुप्पी साध लेते हैं.
जमीन को लेकर हो सकता है विवाद
जकी प्लॉटिंग का काम करता था. आशंका व्यक्त की जा रही है कि किसी जमीन के विवाद में ही उसकी हत्या की गयी है. जमीन को लेकर विवाद किससे था इस बात की जानकारी कोई भी नहीं देना चाह रहा. जकी के तीन साल और एक साल के दो बेटे हैं. परिजनों का कहना है कि जकी की पत्नी फिर से मां बनने वाली है.
तातारपुर थाना क्षेत्र के काजवलीचक चौक पर बीच सड़क में मारा बम
मोजाहिदपुर मौलानाचक के मो जकी को तातारपुर के मो रिंकू ने मारा बम
अस्पताल पहुंचने पर हुई मौत, पहुंचे परिजन
अपराधी की तलाश में इशाकचक की झोपड़पट्टी में सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर के नेतृत्व में की गयी छापेमारी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें