भागलपुर : पुलिसकर्मियों की हत्या जैसे जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले आपराधिक गिरोह और उसमें शामिल अपराधियों के खिलाफ सरकार सख्त है. स्पेशल ब्रांच के आइजी ने राज्य के सभी एसएसपी, एसपी,
डीआइजी और आइजी को पत्र लिख कर ऐसे आपराधिक गिरोहों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और उन गिरोहों में शामिल अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिसकर्मियों को विशेष रूप से प्रशिक्षित करने की बात कही है. पत्र में कहा गया है कि पुलिसकर्मियों की हत्या जैसी घटनाएं होने से आम लोगों में भय का माहौल बन रहा है और पुलिसकर्मी भी खुद पर दबाव महसूस कर रहे हैं.
सीसीए लगायें, संपत्ति जब्त की जाये : पेशेवर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षित करने की बात है जिसके तहत वैज्ञानिक तरीकों से अनुसंधान, साक्ष्य संकलन और फिरार अपराधियों के खिलाफ कुर्की जब्ती आदि शामिल है. इसके बावजूद भी अपराधी अगर फरार रहता है तो उसकी अचल संपत्ति जब्त करने का निर्देश दिया गया है. ऐसे अपराधियों के खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव देने और कोर्ट में उनकी जमानत काे रद्द कराने की बात कही गयी है.
अपराधियों के खिलाफ समय पर चार्जशीट दाखिल करने और उनके खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाने का कोर्ट से अनुरोध और समय पर गवाहों को प्रस्तुत करने को कहा गया है. जेल से छूटने के बाद ऐसे अपराधियों से बांड भराने का भी निर्देश है.
पुलिसकर्मियों की हत्या में शामिल अपराधियों पर कार्रवाई को लेकर सरकार सख्त
स्पेशल ब्रांच के आइजी ने सभी एसएसपी, एसपी, डीआइजी और आइजी को लिखा पत्र
ऐसे आपराधिक गिरोहों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षित करने की बात कही गयी है
ऐसे अपराधियों की अचल संपत्ति की जब्ती की तैयारी भी पुलिस कर रही
पुलिसकर्मियों की हत्या होने से आम जनता में भय का माहौल होने और पुलिस पर दबाव की बात पत्र में लिखी गयी है
एक साल में बिहार के इतने पुलिसकर्मी शहीद
एसआइ अजीत कुमार – वैशाली
एसआइ भवेश कुमार – मुंगेर
एएसआइ विजय कुमार – दरभंगा
एएसआइ राज किशोर सिंह -कटिहार
सैप जवान श्याम नंदन ठाकुर – जमुई
सैप जवान रामनरेश सिंह – जमुई
पत्र भेजा गया है ताकि इस तरह के पेशेवर अपराधियों के खिलाफ सख्त और जल्दी कार्रवाई की जा सके. सिर्फ कुर्की ही नहीं, ऐसे अपराधियों के फरार रहने पर उनकी अचल संपत्ति को भी जब्त किया जायेगा. इस तरह की कार्रवाई होने से लोगों के बीच एक अच्छा मैसेज जायेगा.
जेएस गंगवार, आइजी स्पेशल ब्रांच