19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव पर सभी राजी जिला परिषद. हंगामेदार रही बैठक

बैठक में पार्षदों को समझाते जिप अध्यक्ष टुनटुन साह, उपाध्यक्ष व उपस्थित जिप सदस्य. पुराने समिति के गठन को रद्द करने पर सहमति समिति गठन को लेकर डीडीसी से मांगेंगे गाइड लाइन भागलपुर : जिला परिषद के सभागार में समिति गठन को लेकर चली बैठक मंगलवार को हंगामेदार रही. गठित समिति के अध्यक्ष व सदस्यों […]

बैठक में पार्षदों को समझाते जिप अध्यक्ष टुनटुन साह, उपाध्यक्ष व उपस्थित जिप सदस्य.

पुराने समिति के गठन को रद्द करने पर सहमति
समिति गठन को लेकर डीडीसी से मांगेंगे गाइड लाइन
भागलपुर : जिला परिषद के सभागार में समिति गठन को लेकर चली बैठक मंगलवार को हंगामेदार रही. गठित समिति के अध्यक्ष व सदस्यों को लेकर वोटिंग कराने से बात शुरू हुई. आखिर में प्रत्येक समिति का गठन चुनाव के माध्यम से कराने पर सभी राजी हुए. जिप सदस्यों में कुछ ने जिप अध्यक्ष के गठित समिति के काम को एक वर्ष तक देखने की बात की तो कुछ ने तत्काल परची सिस्टम से अध्यक्ष व सदस्य के चयन की बात रखी. बैठक के दौरान बाढ़ आपदा के दौरान आये एक लाख रुपये से हुए काम पर जानकारी मांगी गयी. जिप अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह ने आपदा के पैसे से सभी जगह पानी का पाऊच वितरण करने की बात कही.
ऐसे उठा था विवाद
19 अक्तूबर को जिला परिषद के सदस्यों ने सात समिति के गठन पर आपत्ति जतायी थी और उप विकास आयुक्त अमित कुमार को पत्र भेजा था. उपाध्यक्ष आरती कुमार सहित खरीक, सबौर दक्षिणी, जगदीशपुर उत्तरी सहित करीब आठ-नौ पार्षदों ने आपात बैठक कर समिति गठन की प्रक्रिया को असंवैधानिक बताया था और अध्यक्ष पर मनमानी का आरोप लगाया था. उन्होंने डीडीसी को गठित समिति को नियम के तहत रद्द करने की मांग की थी.
इस विवाद के बाद मंगलवार को बैठक में सहमति बनी. लॉटरी से समिति के सदस्य और अध्यक्ष का चुनाव कराने की भी बात उठायी गयी, लेकिन अध्यक्ष सहित अन्य पार्षदों ने इसे सिरे से खारिज कर दिया.
यह कहते हैं जिप अध्यक्ष
जिला परिषद अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह ने कहा कि मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त अमित कुमार से समिति गठन को लेकर गाइड लाइन मांगेंगे. उसी के तहत सदस्यों का चुनाव होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें