31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएच 19 पर रुका बाइपास व्हीकल अंडरपास का निर्माण

फ्रेंचाइजी कंपनी बीइडीसीपीएल ने कार्य एजेंसी को नहीं दिया शट डाउन, लौटे 50 मजदूर भागलपुर : लगभग 230.70 करोड़ की लागत से बन रहे स्थायी बाइपास का मिट्टी कार्य बाढ़ के पहले से बंद हैं. अब स्टेट हाइवे पर सेंट टेरेसा के पास चल रहे अंडर व्हीकल का निर्माण कार्य मंगलवार से बंद हो गया […]

फ्रेंचाइजी कंपनी बीइडीसीपीएल ने कार्य एजेंसी को नहीं दिया शट डाउन, लौटे 50 मजदूर

भागलपुर : लगभग 230.70 करोड़ की लागत से बन रहे स्थायी बाइपास का मिट्टी कार्य बाढ़ के पहले से बंद हैं. अब स्टेट हाइवे पर सेंट टेरेसा के पास चल रहे अंडर व्हीकल का निर्माण कार्य मंगलवार से बंद हो गया है. आगे कब से दोबारा काम शुरू होगा, यह संशय की स्थिति बनी है. बाइपास के कार्य एजेंसी जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड ने बीइडीसीपीएल से लिखित में लाइन का शट डाउन मांगा,
मगर शट डाउन नहीं मिला. इससे अंडर व्हीकल का निर्माण कार्य बंद हो गया आैर कार्य में लगे 50 से अधिक मजदूर लौट गये. लाइन का शट डाउन नहीं मिलने से सुपर स्ट्रक्चर का कार्य प्रभावित है. अंडर व्हीकल का निर्माण पहले वन पर्यावरण विभाग से एनओसी नहीं मिलने से अटका था. हरी झंडी मिली तो काम शुरू हुआ, लेकिन फ्रेंचाइजी कंपनी बीइडीसीपीएल के कारण यह बंद हो गया. स्टेट हाइवे पर अंडर व्हीकल का निर्माण कार्य से गाड़ियां डायवर्सन होकर गुजर रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें