कहलगांव : अनुमंडल पदाधिकारी अरुणाभ चंद्र वर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रखंड परिसर स्थित ट्राइसेम भवन में अनुमंडलीय शांति समिति की बैठक हुई. विभिन्न राजनीतिक दल, सामाजिक कार्यकर्ता व काली पूजा समिति से जुड़े लोगों ने कहा दशहरा व मुहर्रम की तरह ही भाईचारे के माहौल में दीपावाली,काली पूजा व छठ मनायेंगे.
सभी ने जुआ पर रोक लगाने के लिए पुलिस की गश्त कराने की मांग की. इसके लआवा हाट रोड में त्योहार के दौरान ट्रकों की आवाजाही पर राक लगाने, स्टेशन चौक पर सड़क का अतिक्रमण कर दुकान लगाने वालों पर कार्रवाई करने की भी मांग की गयी. बैठक में एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल, कहलगांव,पीरपैंती व सन्हौला के बीडीओ,सीओ व थानाध्यक्ष के अलावा संजीव कुमार, राजेश सिंह, देवनारायण दास, गौतम चौधरी,मो इजराईल, मो रिजवान आदि उपस्थित थे.