कार्यक्रम का उद्घाटन करते अतिथि.
Advertisement
सपनों के घर को हकीकत में बदलने का सुनहरा मौका
कार्यक्रम का उद्घाटन करते अतिथि. भागलपुर : प्रभात खबर व अग्रणी ग्रुप की तरफ से आयोजित ड्रीम ए कंप्लीट प्रोपर्टी फेयर रविवार को होटल चिन्मय इन में शुरू हो गया. इसका उद्घाटन करने के बाद नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने प्रभात खबर के इस प्रयास की सराहना की. उन्होंने कहा कि इस फेयर के […]
भागलपुर : प्रभात खबर व अग्रणी ग्रुप की तरफ से आयोजित ड्रीम ए कंप्लीट प्रोपर्टी फेयर रविवार को होटल चिन्मय इन में शुरू हो गया. इसका उद्घाटन करने के बाद नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने प्रभात खबर के इस प्रयास की सराहना की. उन्होंने कहा कि इस फेयर के माध्यम से लोगों को एक ही छत के नीचे फ्लैट व प्लॉट चयनित करने में सुविधा मिलेगी.
महापौर दीपक भुवानियां ने कहा कि प्रोपर्टी फेयर से फ्लैट व प्लॉट खरीदने की एक तो समय की बचत हो जाती है और दूसरा अपनी पसंद के स्थानों पर खरीद का पूरा मौका मिल पाता है. फेयर में डेढ़ दर्जन से अधिक रियल एस्टेट कंपनियां भाग ले रही हैं और उनके काउंटर पर आनेवाले लोग विस्तृत जानकारी प्राप्त कर रहे हैं. ग्राहकों को कंपनियों के प्रतिनिधि अपने-अपने प्रोजेक्ट की विस्तृत जानकारी दे रहे हैं. कार्यक्रम का उद्घाटन भागलपुर शहर के मेयर दीपक भुवानियां, नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह, इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज
के अध्यक्ष
सपनों के घर…
शैलेंद्र सराफ, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ डीपी सिंह, जिला अध्यक्ष डॉ हेमशंकर शर्मा, इस्टर्न बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप झुनझुनवाला, महासचिव आलोक अग्रवाल, डॉ अशोक भगत, राजकुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से किया. अतिथियों का स्वागत प्रभात खबर के बिजनेस हेड (बिहार) पुनीत खंडेलिया और प्रभात खबर भागलपुर के यूनिट हेड श्याम बथवाल ने बुके देकर किया. प्रोपर्टी फेयर का शुभारंभ नौलक्खा के समीप होटल चिन्मय इन्न में 24 अक्तूबर तक के लिए किया गया. यह फेयर सुबह 10 से रात्रि आठ बजे तक चलेगा.
इस प्रोपर्टी फेयर में रियल इस्टेट कंपनी, डेवलपर्स व एजेंसियां-बाबा विश्वनाथ वैद्यनाथ इंफ्रास्ट्रक्चर एंड बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड जैसे एसआरएम होम्स प्राइवेट लिमिटेड, मैत्री कंस्ट्रक्शंस एंड प्रोपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड, शुभांसु डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, श्री गणेश रियल प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड, गौर्स, रहेजा, प्रतिष्ठा ग्रुप, राइन-इंवेस्टमेंट कॉटेंट एजेंसी, जीटीएम मॉल, सौंदर्य विहार, विक्रमशिला डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, श्रीराम कंस्ट्रक्शंस, मित्तल इंफ्रास्ट्रक्चर बिल्डर्स एंड डेवलपर्स व बैंक ऑफ इंडिया हिस्सा ले रहे हैं.
प्रॉपर्टी फेयर से लोगों को मिलेगा लाभ
इस प्रोपर्टी फेयर का मुख्य उद्देश्य कम कीमत पर लोगों को अच्छे लोकेशन पर फ्लैट या जमीन मुहैया कराना है. साथ रियल एस्टेट की कई प्रमुख कंपनियों की ओर से चलाये जा रहे प्रोजेक्ट की जानकारी भी उपलब्ध कराना है, ताकि ग्राहकों को अच्छे टाउनशिप में अपना आशियाना बसाने का मौका मिल सके. यह बातें अतिथियों ने उद्घाटन के बाद कही. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से एक ही जगह पर लोगों को कई तरह की जानकारी मिल जाती है. यह प्रयास अच्छा है.
फेयर में आनेवाले लोगों को यह जानकारी मिल रही है कि उनकी किस तरह और साइज में घर मिलेगा. बिल्डर्स व डेवलपर्स को भी चाहिए कि जितने साइज व अन्य आकार की जानकारी वह दे रहे हैं, वह लागू हो. हर आदमी का सपना होता है कि उसका अपना घर हो. सभी अपने संसाधन में ही आशियाने की तलाश करते हैं.
प्रभात खबर ने नौलक्खा कोठी के समीप होटल चिन्मय इन्न में शुरू किया ड्रीम होम ए कंप्लीट प्रोपर्टी फेयर
आज भी सुबह 10 से शाम आठ बजे तक विजिट कर सकेंगे मेला
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement