संपत्ति विवाद. सुलतानगंज के तिलकपुर गांव की घटना
सुलतानगंज थाना क्षेत्र के तिलकपुर गांव में रविवार की सुबह लगभग पांच बजे हरिनंदन झा (50) की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. उसे पेट व सिर में दो गोली मारी गयी है. सूचना मिलने पर थाना के इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ तिलकपुर गांव पहुंचे. छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया.
सुलतानगंज : पुलिस ने बताया कि हरिनंदन झा के खिलाफ भी कई मामले दर्ज हैं. उसका अापराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. पिछले कई वर्षों से वह क्षेत्र से बाहर था. आशंका है कि संपत्ति विवाद में इसकी हत्या की गयी है.
बहन ने दर्ज करायी प्राथमिकी, बड़ा भाई गिरफ्तार : मृतक की बहन शीला देवी ने अपने बड़े भाई शंकर झा, उसकी पत्नी सीता देवी व पुत्र नीरज कुमार के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. शंकर झा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसकी पत्नी व पुत्र की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
2004 में कर दी थी पत्नी की हत्या, बांका स्थित ननिहाल में रहते हैं बच्चे
बताया जाता है कि वर्ष 2004 में हरिनंदन ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी. उस घटना के बाद डर से इसके दो पुत्र व तीन पुत्री बांका के विजयनगर स्थित ननिहाल में रहने लगे. घर पर हरिनंदन अकेले ही रहता था. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है. उनके आने का इंतजार किया जा रहा है.
कहते हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया संपति विवाद में हत्या किये जाने की आशंका है. मामले की छानबीन की जा रही है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
– कई कांडों का आरोपित था हरिनंदन
-2004 में पत्नी की कर दी थी हत्या
मृतक की बहन ने बड़े भाई, भाभी व भतीजा पर दर्ज करायी प्राथमिकी, भाई गिरफ्तार