बागबाड़ी बाजार का हाल-6
Advertisement
दुकानदारों को सुविधा मिले, तो लौटेगी रौनक
बागबाड़ी बाजार का हाल-6 प्रशासनिक पदाधिकारी और दुकानदारों के बीच दूरी बढ़ने से हो गयी थी स्थिति असामान्य भागलपुर : प्रशासन ने सड़क किनारे दुकानों को उजाड़ने के बाद उसे बसाने की भी पहल की है. मगर, हाल के कुछ दिनों से प्रशासनिक पदाधिकारी और दुकानदारों के बीच दूरी बढ़ने से स्थिति अासमान्य हो गयी. […]
प्रशासनिक पदाधिकारी और दुकानदारों के बीच दूरी बढ़ने से हो गयी थी स्थिति असामान्य
भागलपुर : प्रशासन ने सड़क किनारे दुकानों को उजाड़ने के बाद उसे बसाने की भी पहल की है. मगर, हाल के कुछ दिनों से प्रशासनिक पदाधिकारी और दुकानदारों के बीच दूरी बढ़ने से स्थिति अासमान्य हो गयी. दुकानदार सुविधा की मांग पर गोलबंद होने लगे थे. प्रशासनिक पदाधिकारी ने बागबाड़ी पहुंच कर दुकानदारों की समस्या दूर करने का आश्वासन दिया.
इससे दुकानदारों में एक बार फिर से उम्मीद जगी है. मगर, दुकानदारों को इस बात की भी आशंका है कि पिछली बार की तरह इस बार भी कोरा आश्वासन पर ही बात न रुक जाये.
सड़कें चौड़ी होने से होगी सहूलियत : बाजार समिति (बागबाड़ी) तक पहुंचने के लिए कोई भी सड़क ऐसा नहीं है, जिस पर चल कर आसानी से वहां पहुंचा जा सके. प्रशासनिक पदाधिकारियों को पहुंच पथ को दुरुस्त करने की जिम्मेदारी निभानी होगी, तो ही यहां ग्राहकों के लिए बाजार तक पहुंचना आसान होगा. यहां पहुंचनेवाली सभी सड़कें जर्जर हैं.
शेड के मरम्मत पर भी देना होगा ध्यान : बागबाड़ी स्थित बाजार समिति परिसर में अलग-अलग जगहों पर लगभग दर्जन भर शेड पहले के बने हैं. इसे मरम्मत की दरकार है. मरम्मत करा दिया जाये, तो विक्रेताआें सहित ग्राहकों को सहूलियत होगी.
बैंकिंग के लिए शाखा खोलने की जरूरत : बागबाड़ी में व्यापार के अपार संभावनाएं है. इसको लेकर दुकानें खुल भी रही है. अगर दुकानदारों व व्यवसायियों को बैंकिंग के लिए शाखाएं खुल जाये, तो कारोबार विकसित होगा. दुकानदार रोशन कुमार उपाध्याय ने बताया कि एक समय में यहां रौनक थी. कारोबारियों का मेला लगा रहता था, तो उसकी सुविधा के लिए स्टेट बैंक की शाखा स्थापित थी. बाजार उजड़ जाने पर शाखा हटा ली गयी.
फिर से चले इ-रिक्शा
दक्षिणी शहर की रवानगी मुख्य शहर जैसी तभी होगी, जब यहां सब्जी, फल, खाने की दुकानों के अलावे सिल्क के कपड़े आदि के लिए ग्राहक पहुंचेंगे. यानी, खरीदारों की आवाजाही होगी. इसके लिए रि-रिक्शा व अन्य वाहनों का चलना जरूरी है.
ये हो कार्य, तो बनेगी बात
बाजार की रोड चौड़ी हो.
रोड डिवाइडर युक्त बनायी जाये.
बाजार में पहले का शेड का जीर्णोद्धार किया जाये.
आधुनिक टायलेट बने.
सुरक्षा के लिए पुलिस कैंप बने.
बिजली तारों का जाल हटाकर वायरिंग अंडरग्राउंड की जाये.
रोशनी के लिए हाइ मास्ट लाइटें लगे.
नहीं होगा बल प्रयोग, सीधे जेल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement