मेंटेनेंस के लिए खुद तय किया कटौती का समय, बिजली चालू करने में लगा दिया डेढ़ घंटे ज्यादा वक्त
Advertisement
साढ़े छह घंटे कटी रही बिजली, लोग परेशान फ्रेंचाइजी कंपनी
मेंटेनेंस के लिए खुद तय किया कटौती का समय, बिजली चालू करने में लगा दिया डेढ़ घंटे ज्यादा वक्त भागलपुर : पूवी शहर में गुरुवार को लगभग साढ़े छह घंटे की बिजली कट से लोग परेशान रहा. आपूर्ति लाइन का मेंटेनेंस के लिए फ्रेंचाइजी कंपनी ने पांच घंटे का कट निर्धारित किया था, लेकिन तय […]
भागलपुर : पूवी शहर में गुरुवार को लगभग साढ़े छह घंटे की बिजली कट से लोग परेशान रहा. आपूर्ति लाइन का मेंटेनेंस के लिए फ्रेंचाइजी कंपनी ने पांच घंटे का कट निर्धारित किया था, लेकिन तय समय में काम पूरा नहीं हो सका. इससे पूर्वी शहर की बिजली तय समय से लगभग डेढ़ घंटे ज्यादा देर तक कटी रही. पांच घंटे के बजाय साढ़े छह घंटे की कटौती ने उपभोक्ताओं को बिजली-पानी संकट जूझने को विवश कर दिया. बिजली की कटौती दोपहर 11 बजे से की गयी. जीरोमाइल से लेकर मानिक सरकार चौक,
मायागंज अस्पताल, जेल रोड, लाल बाग कॉलोनी आदि इलाके में बिजली को लेकर हाहाकार की स्थिति बनी रही. शाम लगभग साढ़े पांच बजे बिजली चालू हुई, तो आपूर्ति स्थिर नहीं रही. हर पांच 10 मिनट में बिजली कटती रही. यह सिलसिला रात लगभग साढ़े आठ बजे तक जारी रही. इससे पूर्वी शहर के उपभोक्ताओं को लगभग साढ़े नौ घंटे तक बिजली संकट का सामना पड़ा. फ्रेंचाइजी कंपनी इन दिनों आपूर्ति लाइन का मेंटेनेंस करा रही. इसके तहत बरारी 33 केवी लाइन का शट डाउन के लिए दोपहर 11 बजे से शाम चार बजे तक का समय निर्धारित था.
सेंट्रल जेल और मायागंज विद्युत उप केंद्र की बिजली बेवजह कटी रही.
फ्रेंचाइजी कंपनी ने मेंटेनेंस कार्य के लिए बरारी विद्युत उपकेंद्र का शट डाउन लिया, तो सेंट्रल जेल और मायागंज विद्युत उपकेंद्र की बिजली खुद-बखुद बंद हो गयी. बरारी, सेंट्रल जेल और मायागंज विद्युत उपकेंद्र एक लाइन पर स्थापित है. फ्रेंचाइजी कंपनी ने अपने ढाई साल से अधिक के कार्यकाल में उक्त तीनों विद्युत उपकेंद्र की लाइन अलग कर लिया होता, तो एक के बंद रहने से दूसरे व तीसरे विद्युत उपकेंद्र की बिजली बंद होने की नौबत नहीं आती.
सीएमडी के निर्देश का नहीं हुआ पालन
बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी के सीएमडी प्रत्यय अमृत के जारी निर्देश का अनुपालन नहीं हो सका. सीएमडी का निर्देश है कि मेंटेनेंस कार्य या फिर ब्रेक डाउन अथवा किसी काम के लिए शट डाउन लिया जाता है, तो ऐसी स्थिति में अधिकतम चार घंटे ही बिजली बंद रहनी चाहिए. गुरुवार को मेंटेनेंस के लिए फ्रेंचाइजी कंपनी ने पूर्वी शहर की बिजली लगभग साढ़े घंटे तक बंद रखी. इससे सीएमडी के निर्देश का पालन नहीं हो सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement