Advertisement
छोटे नाला निर्माण को पार्षदों ने रोका
भागलपुर: नाला निर्माण के कार्य को लेकर पार्षदों ने कहा कि इस नाला निर्माण का क्या फायदा जब गली-मोहल्ले जैसे ढ़ाई फीट वाले नाला का निर्माण हो रहा था. निगम द्वारा डिक्सन मोड़ से लेेकर गोराडीह मार्ग तक बननेवाले इस नाला निर्माण में तीन करोड़ की लागत आयेगी. पार्षदों के भारी विरोध के कारण इस […]
भागलपुर: नाला निर्माण के कार्य को लेकर पार्षदों ने कहा कि इस नाला निर्माण का क्या फायदा जब गली-मोहल्ले जैसे ढ़ाई फीट वाले नाला का निर्माण हो रहा था. निगम द्वारा डिक्सन मोड़ से लेेकर गोराडीह मार्ग तक बननेवाले इस नाला निर्माण में तीन करोड़ की लागत आयेगी. पार्षदों के भारी विरोध के कारण इस काम को रोक दिया गया था. वार्ड 48 के पार्षद रामाशीष मंडल, वार्ड 49 दीपक साह, वार्ड 50 के पार्षद नील कमल ने कहा कि नाला बहुत छोटा बन रहा था, जैसे गली-मोहल्ले का नाला है. नाला कर हाल में बढ़ा और गुणवत्तापूर्ण हो इस को लेकर कार्य हो.
निगम के इंजीनियर के जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई : वहीं इस जगह के नाला निर्माण को लेकर नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने भी संज्ञान लिया है. नगर आयुक्त ने कहा कि शहर के मुख्य इलाके का पानी इसी नाला से हो कर अभी जाता है. उन्होंने यह कहा कि अभी जिस तरह नाला की लंबाई और चौड़ाई है,उसी तरह नये नाला का निर्माण होगा. उन्होंने इस एरिया के नाला निर्माण के पहले जांच करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि निगम के इंजीनियर जांच करेंगे. जांच रिपोर्ट देखने के बाद निर्देश दिया जायेगा.
विरोध के बाद नाला का बढ़ा साइज : छोटे नाला निर्माण के विरोध के बाद अब इस जगह पर 4 बाय 4 के नाला निर्माण की बात सामने आयी है. निगम के योजना शाखा प्रभारी आदित्य जायसवाल ने कहा कि इस नाला निर्माण का टेंडर हो गया है. छठ के बाद काम को लेकर एग्रीमेंट किया जायेगा. नाला निर्माण को लेकर गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जायेगा.
साइज के अनुसार होगा नाला निर्माण
मेयर दीपक भुवानियां ने कहा कि नाला का निर्माण साइज और गुणवत्ता पूर्ण होगा. उन्होंने कहा कि इस नाला में शहर के छाेटे बड़े नाला का पानी जाता है. इस लिए नाला का निर्माण सही तरीके से हो इसकी निगरानी की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement