Advertisement
कॉल डिटेल खंगाल रही पुलिस
कर्मचारी नेता पुलिस के रडार पर, साक्ष्य मिलते ही होगी गिरफ्तारी भागलपुर : टीएनबी कॉलेज कैंपस में हुए तिहरे हत्याकांड में पुलिस सुबोध झा की पत्नी रूपा देवी का कॉल डिटेल निकालने में जुट गयी है. कॉल डिटेल से पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि रूपा देवी की मोबाइल पर किन-किन लोगों […]
कर्मचारी नेता पुलिस के रडार पर, साक्ष्य मिलते ही होगी गिरफ्तारी
भागलपुर : टीएनबी कॉलेज कैंपस में हुए तिहरे हत्याकांड में पुलिस सुबोध झा की पत्नी रूपा देवी का कॉल डिटेल निकालने में जुट गयी है. कॉल डिटेल से पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि रूपा देवी की मोबाइल पर किन-किन लोगों से बात होती थी. उनलोगों का महिला के साथ क्या रिश्ता था.
दिन से रात तक कौन-कौन लोग महिला से कितना बार बात करते थे. पुलिस सूत्रों के अनुसार महिला के अवैध संबंध मामले में टीएनबी कॉलेज के शिक्षकेतर कर्मचारी नेता का नाम सामने आया है. पुलिस महिला के साथ-साथ उस कर्मचारी नेता का भी पुलिस कॉल डिटेल खंगाल रही है. हत्या मामले में पुलिस की फॉरेसिंक रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे और लोगों पर कार्रवाई कर सकती है.
कॉल िडटेल के आधार पर होगी कार्रवाई
सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर ने बताया कि रूपा देवी के कॉल डिटेल के आने के आधार पर कार्रवाई की जायेगी. महिला से किन-किन लोगों का अवैध संबंध था, उसकी जांच चल रही है. अबतक की जांच में टीएनबी कॉलेज के एक कर्मचारी नेता का नाम सामने आ रहा है.
पुलिस को साक्ष्य मिलते ही कर्मचारी नेता की गिरफ्तारी की जायेगी. विवि कर्मी सुबोध झा ने डीजल छिड़क कर पत्नी रूपा देवी, दो बेटी रंजनी व दिव्यानी को कॉलेज कैंपस स्थित आवास पर जिंदा जला दिया था. इस बाबत घटना के साक्ष्य मिलने के आधार पर पुलिस ने पति सुबोध झा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. घटना को लेकर पुलिस कई बिंदुओं पर अभी भी जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement