कुलपति प्रो दुबे ने बताया कि यह विश्वविद्यालय की जमीन है और इसे सुरक्षित करने की कवायद चल रही है. उन्होंने बताया कि यह जानकारी मिली है कि जिला प्रशासन विवि की जमीन पर किसी और के नाम कटी रसीद रद्द करने की कार्रवाई कर रहा है.
जमीन पर चहारदीवारी का निर्माण कराया जायेगा ताकि किसी तरह का फर्जीवाड़ा न हो सके. एस्टीमेट तैयार होने के बाद विवि प्रशासन यह निर्णय लेगा कि फंड की व्यवस्था कैसे हो. इससे पहले कुलपति ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी कुमार अनुज से जमीन की नामी कराने का अनुरोध किया था. अनुमंडल पदाधिकारी ने कुलपति को यह आश्वस्त कराया था कि विश्वविद्यालय अपनी जमीन पर चहारदीवारी निर्माण कराये, अनुमंडल प्रशासन पूरी मदद करेगा. संत जोसफ स्कूल के समीप टीएमबीयू की 22 बीघा जमीन की भू-माफियाओं द्वारा हड़पने की तैयारी चल रही थी. नाथनगर अंचल कार्यालय द्वारा इसकी जांच में पाया गया कि कुछ लोगों ने जमीन की फर्जी तरीके से लगान रसीद कटा ली है. मामले की रिपोर्ट अंचल कार्यालय ने डीसीएलआर को भेज दी. दूसरी ओर टीएमबीयू की जमीन पर अब तक की गयी कार्रवाई की रिपोर्ट आयुक्त ने डीएम से मांगी है.