महेशखुंट का विकास कुमार शॉपिंग करने आ रहा था शहर
Advertisement
दिनदहाड़े दिया घटना को अंजाम
महेशखुंट का विकास कुमार शॉपिंग करने आ रहा था शहर बाइक से आये थे तीन अपराधी, लूट के बाद हवाई अड्डा की ओर भागे इधर नवगछिया में "49 हजार की िछनतई नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र के रसलपुर स्थित रेलवे केबिन के पास मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर पूर्वी इस्माइलपुर […]
बाइक से आये थे तीन अपराधी, लूट के बाद हवाई अड्डा की ओर भागे
इधर नवगछिया में "49 हजार की िछनतई
नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र के रसलपुर स्थित रेलवे केबिन के पास मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर पूर्वी इस्माइलपुर पूर्वी भिट्ठा, मंधत टोला के बनारसी मंडल पिता प्रेमलाल मंडल से 49 हजार रुपये छीन लिये. घटना गुरुवार को करीब 11:30 बजे की है जब बनारसी
इधर नवगछिया में…
मंडल कर्ज वाले को पैसा देने के लिए हाइवे स्थित बैंक ऑफ इंडिया से 49 हजार रुपये निकाल अपने झोले में रखकर नवगछिया बाजार अपने साइकिल से आ रहा था. इस दौरान रसलपुर स्थित रेलवे केबिन के पास रुक कर वह पेशाब करने लगा. उस वक्त झोला उसके पास ही था. पीछे से आयी नीले रंग की मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधी ने हथियार सटाकर बनारसी मंडल का झोला छीना व उसमें प्लास्टिक से लपेटा हुआ सारा पैसा निकाल ब्लॉक के रास्ते फरार हो गये. भागने के दौरान तीनों अपराधी मोटरसाइकिल से ब्लॉक गेट के पास गिर भी गये. बनारसी मंडल के लाख चिल्लाने के बाद भी कोई उसे नहीं आया, जबकि वहां कई लोग मौजूद थे. नवगछिया थाना में पीड़ित के बयान पर एफआइआर दर्ज कर लिया गया है.
गलती से चली गोली, कहलगांव एसडीएम का बॉडीगार्ड घायल
कहलगांव. एसडीएम के गोपनीय शाखा में पिस्टल की सफाई के दौरान धोखे से गोली चलने से अनुमंडल पदाधिकारी के बॉडीगार्ड जमुई जिले के गरसंडा निवासी मनोज कुमार पांडेय घायल हो गये. अनुमंडल गोपनीय शाखा के गार्ड कक्ष में एसडीएम के दूसरे बॉडीगार्ड मृत्युंजय शर्मा अपने सर्विस पिस्टल की सफाई कर रहे थे.
सर्विस पिस्टल की…
इस दौरान पहले बाडीगार्ड मनोज कुमार पांडेय ड्यूटी से लौटे और उसी रूम में जाकर आइने के सामने खड़े होकर ड्रेस बदलने लगे. उस समय पिस्टल में फंसी गोली चल गयी और वह मनोज के दाहिने कंधे को छेद करते हुए दूसरी ओर निकल गयी. गोली की आवाज सुन एसडीएम अरुणाभचन्द्र वर्मा भी निकले और तुरंत उसे अपनी गाड़ी से अस्पताल ले जाने को कहा. सबने मिलकर तुरंत उसे अनुमंडल अस्पताल ले गये, जहां डॉ राजेन्द्र प्रसाद ने प्रारंभिक इलाज कर भागलपुर रेफर कर दिया. हालांकि एक्सपर्ट चिकित्सकों ने घायल का एक्स-रे करवाया, तो गोली उसके किसी हड्डी से स्पर्श नहीं की थी. लिहाजा उसका ड्रेसिंग व पट्टी बांध कर आवश्यक दवाई देकर आवास भेज दिया. उसके इलाज के लिए बीडीओ रज्जन लाल निगम को भी साथ भेजा गया. इलाज के बाद वह सकुशल अपने क्वार्टर में है. चली गोली को बरामद कर ली गयी है. हालांकि गोली से घायल मनोज कुमार पांडेय ने भी स्वीकार किया कि इसमें किसी की गलती नहीं है.
बॉडीगार्ड मृत्युंजय आर्म्स की सफाई कर रहे थे, इस दौरान गोली चल गयी. गोली दीवार से टकरा कर दूसरे गार्ड मनोज के दाहिने कंधे में लग गयी. मामले की जांच के बाद विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
रामानंद कुमार कौशल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , कहलगांव
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement