35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेक कर लें अपना सिलिंडर तीन दिन नहीं मिलेगी गैस

भागलपुर : आप 9 अक्तूबर तक अपने लिए एलपीजी गैस सिलिंडर का इंतजाम कर लें. नहीं तो फिर आपको सिलिंडर 13 अक्तूबर तक ही मिल सकेगा. कारण दशहरा व मुहर्रम के मद्देनजर शहर की गैस एजेंसियां 10 से 12 अक्तूबर तक बंद रहेंगी. हालांकि श्री साईं बाबा गैस एजेंसी नाथनगर के प्रोपराइटर नीरज कुमार लाल […]

भागलपुर : आप 9 अक्तूबर तक अपने लिए एलपीजी गैस सिलिंडर का इंतजाम कर लें. नहीं तो फिर आपको सिलिंडर 13 अक्तूबर तक ही मिल सकेगा. कारण दशहरा व मुहर्रम के मद्देनजर शहर की गैस एजेंसियां 10 से 12 अक्तूबर तक बंद रहेंगी. हालांकि श्री साईं बाबा गैस एजेंसी नाथनगर के प्रोपराइटर नीरज कुमार लाल ने कहा है कि उनकी एजेंसी महानवमी को आधे दिन एवं सिलिंडर रहने की दशा में मुहर्रम को भी डिलेवरी देने की बात कहीं है.

भरपूर है स्टॉक, गैस सिलिंडर की नो प्रॉब्लम : मां तारा गैस एजेंसी दीपनगर के प्रोपराइटर पुष्पेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि उनकी एजेंसी पर एचपी के करीब 15000 उपभोक्ता हैं. औसतन 600 ग्राहकों को एलपीजी सिलिंडर की डिलेवरी दी जा रही है जबकि रोजाना 500 बुकिंग होती है. गोदाम में 800 एलपीजी सिलिंडर रिजर्व रख दिया गया है. मातुश्री इंटरप्राइजेज के संचालक सुभाष पाठक के मुताबिक, उनकी एजेंसी पर 19500 भारत गैस के उपभोक्ता है.
रोजाना करीब 450 उपभोक्ताओं को डिलेवरी दी जा रही है जबकि 300-350 लोग गैस की बुकिंग करा रहे हैं. इमरजेंसी में डिलेवरी देने के लिए करीब 900 सिलिंडर को रिजर्व में रखा गया है. श्री साईं बाबा गैस एजेंसी नाथनगर पर 20 हजार से अधिक गैस उपभोक्ता हैं. इसके संचालक नीरज कुमार लाल के मुताबिक, रोेजाना दो से तीन गाड़ी एलपीजी सिलिंडर की बुकिंग हो रही है जबकि 500-600 लोग बुकिंग करा रहे हैं. मांडवी गैस एजेंसी जीरोमाइल के प्रोपराइटर प्रशांत कुमार ने बताया कि उनके पास एलपीजी सिलिंडर पर्याप्त संख्या में है. 10 से 12 तक एजेंसी बंद रहेगी. इसके अलावा जब चाहे उपभोक्ता डिलेवरी ले सकते हैं.
महानवमी, विजयादशमी व मुहर्रम के दिन बंद रहेंगी गैस एजेंसियां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें