सुलतानगंज : नगर परिषद सुलतानगंज के वार्ड नंबर 8, कासिमपुर में शारदीय नवरात्र में मां काली की पूजा भक्त करते हैं, जिसे रक्षा काली के नाम से जाना जाता है. बुजुर्ग बताते है कि श्री मद भागवत कथा के दौरान कलश विसर्जन को लेकर रास्ता के विवाद में रक्षा काली की स्थापना का मार्ग प्रशस्त हुआ. लगभग 1955 से ही यहां मां काली की प्रतिमा बैठायी जाती है. जो क्षेत्र के लोगों की रक्षा करती है. दूर-दूर से भक्त मनोकामना पूरी होने पर चढ़ावा चढ़ाने आते हैं. यहां बलि प्रथा की बात बतायी गयी.
मंगलवार व शनिवार को भक्तों की भीड़ जुटती है. सच्चे मन से मां काली से मांगी मुरादें अवश्य पूरी होती है. विसर्जन समिति के अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि हिंदू व मुसलिम आपसी भाईचारे का मिसाल कायम करते हुए मां काली के विसर्जन जुलूस को पूरा सहयोग करते हैं. दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के साथ ही मां रक्षा काली का विसर्जन किया जाता है.