27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुलेगा आधुनिक यक्ष्मा जांच लैब

भागलपुर: जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चिकित्सा अस्पताल स्थित जिला कुष्ठ प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण पटना के स्टेट टीबी अधिकारी डॉ इंद्रदेव रंजन व दिल्ली से आये बायो मेडिकल इंजीनियर ने निरीक्षण किया. जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ अरशद रिजवी ने बताया कि कुष्ठ विभाग का जीर्णोद्धार 52 लाख की राशि से की जायेगी. इसके लिए […]

भागलपुर: जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चिकित्सा अस्पताल स्थित जिला कुष्ठ प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण पटना के स्टेट टीबी अधिकारी डॉ इंद्रदेव रंजन व दिल्ली से आये बायो मेडिकल इंजीनियर ने निरीक्षण किया. जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ अरशद रिजवी ने बताया कि कुष्ठ विभाग का जीर्णोद्धार 52 लाख की राशि से की जायेगी. इसके लिए प्रथम चरण में 26 लाख रुपये की राशि भी विभाग के पास आ गयी है.

वहीं टीबी विभाग के राज्य स्वास्थ्य उपनिदेशक (एसपीओ टीबी) डॉ केके प्रसाद ने बताया कि कल्चर लैब के लिए यहां से टीम भेजी गयी थी. फिलहाल यह पटना व दरभंगा में चल रहा है. भागलपुर तीसरा जिला होगा जहां इस तरह के जांच की सुविधा मरीजों को मिलेगी. इसे शुरू होने में करीब एक वर्ष का समय लग जायेगा. एलपीए नाम के जांच को इस लैब में किया जायेगा. इसमें एक सप्ताह का समय लगता है.

जेएलएनएमसीएच के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि भवन निर्माण विभाग ने जीर्णोद्धार करने के लिए टेंडर निकाल दिया है. इसके अलावा बिजली के लिए ट्रांसफारमर, बीएसएनएल का लीज लाइन सहित अन्य चीजों को लगाया जायेगा. मशीन दिल्ली से आ चुकी है. जानकारी के अनुसार यह पूरा लैब करीब सात करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट है. इसके शुरू होने से आसपास के टीबी व एमडीआर मरीजों की जांच के लिए सैंपल पटना नहीं भेजना पड़ेगा. इस मौके पर टीबी एवं चेस्ट विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ डीपी सिंह, प्राचार्य डॉ अजरुन कुमार सिंह, डॉ एसएन तिवारी सहित अन्य चिकित्सक मौजूद थे.

ठीक होगा ब्लड बैंक का कंपोनेंट सेपरेटर
जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चिकित्सा अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में खराब पड़े कंपोनेंट सेपरेटर को जल्द ठीक कराया जायेगा. अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि कोलकाता के एजेंसी को मेल द्वारा सूचना भेजी थी. इसमें एक लाख 37 हजार रुपये का खर्च बताया गया है. एजेंसी को कहा गया है कि मशीन को ठीक करें पैसे की व्यवस्था कर दी गयी है. उल्लेखनीय है कि प्रभात खबर ने भी कई बार खराब पड़े मशीन से संबंधित खबर प्रकाशित की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें