भागलपुर: तमाम परेशानियों के बीच राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, भागलपुर ने तिलकामांझी चौक से कैंप जेल के बीच गुरुवार तक करीब 90 मीटर पीसीसी सड़क तैयार कर लिया है.
सड़क निर्माण का काम बुधवार से शुरू किया गया है. इंजीनियर की मानें, तो अगर इसी रफ्तार से निर्माण कार्य होता रहा, तो 15 दिन में सड़क तैयार हो जायेगी. तिलकामांझी चौक से कैंप जेल के बीच सड़क बन कर तैयार होने के बाद पटल बाबू रोड में दूसरे हिस्से की सड़क बननी शुरू होगी.
सड़क निर्माण से परेशानी
भागलपुर रेलवे स्टेशन से इंजीनियरिंग कॉलेज के बीच टुकड़ों में चल रहे निर्माण कार्य के कारण शहर के लोगों को कष्ट का सामना करना पड़ रहा है. यातायात के लायक सड़क का एक ही हिस्सा बचा है. इस कारण अक्सर जाम लग रहा है. उल्लेखनीय है कि सात किमी लंबी सड़क निर्माण पर करीब 10.50 करोड़ रुपये खर्च किया जा रहा है.