28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुबह विसर्जन, रात अखाड़ा जुलूस

सतर्कता. दोनों त्योहार को लेकर जिले भर में धारा 144 होगी लागू मुसलिम हाइस्कूल में मंगलवार को सेंट्रल मुहर्रम कमेटी, दुर्गापूजा कमेटी व जिला प्रशासन की संयुक्त बैठक हुई. इसमें दुर्गा-पूजा प्रतिमा विसर्जन व मुहर्रम अखाड़ा के पहलाम को लेकर जिला प्रशासन ने टाइम-लाइन जारी कर दिया है. भागलपुर : टाइम लाइन का पालन नहीं […]

सतर्कता. दोनों त्योहार को लेकर जिले भर में धारा 144 होगी लागू

मुसलिम हाइस्कूल में मंगलवार को सेंट्रल मुहर्रम कमेटी, दुर्गापूजा कमेटी व जिला प्रशासन की संयुक्त बैठक हुई. इसमें दुर्गा-पूजा प्रतिमा विसर्जन व मुहर्रम अखाड़ा के पहलाम को लेकर जिला प्रशासन ने टाइम-लाइन जारी कर दिया है.
भागलपुर : टाइम लाइन का पालन नहीं करने पर प्रशासन प्रतिमा का विसर्जन और अखाड़ा का पहलाम खुद करायेगा. दोनों त्योहार को लेकर जिले भर में 144 की धारा लगायी जायेगी. पूजा पंडालों के बाहर दोनों समाज के 25-25 कार्यकर्ता की तैनाती की जायेगी. इसके लिए पूजा व मुहर्रम कमेटी से मोहल्लावार कार्यकर्ताओं का नाम मांगा गया है. सदर एसडीओ के कार्यालय में दोनों कमेटियों को बुधवार तक कार्यकर्ता का नाम उपलब्ध कराने के लिए कहा गया. पूजा कमेटी के शहर के मुख्य पंडालों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे.
सदर एसडीओ कुमार अनुज ने कहा कि जो टाइम लाइन तैयार किया गया है, इसका पालन पूजा व मुहर्रम कमेटी को सख्ती से करना है. उन्होंने कहा कि नौ अक्तूबर को मुहर्रम की सातवीं तारीख व अष्टमी पूजा के दिन सराय स्थित किलाघाट इमामबाड़ा में विभिन्न मुहल्लों के लोग फातिहा खानी कराने पहुंचते हैं. इस दिन पैकर अपने साथ पारंपरिक हथियार लेकर नहीं चलेंगे. बावजूद इसके पैकर अगर किसी पूजा पंडाल व शिया मुहल्ले में पत्थरबाजी आदि करते हैं, तो उनलोगों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
सदर एसडीओ ने विभिन्न मुहल्लों के खलीफा व मेढ़पतियों से कहा कि अपने-अपने मुहल्ले में बैठक कर लोगों को लिए गये निर्णय की जानकारी दें. प्रतिमा जुलूस व मुहर्रम के अखाड़ा में शराब आदि के नशे में पकड़े जाने पर शराबबंदी कानून के तहत कार्रवाई की जायेगी. मौके पर सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर,
विधि व्यवस्था डीएसपी राजेश सिंह प्रभाकर, तातारपुर व हबीबपुर के थानाध्यक्ष, मुहर्रम कमेटी के संयोजक डॉ फारूक अली, पूजा कमेटी के अध्यक्ष अनिता सिंह, महासचिव अभय कुमार घोष सोनू, कार्यकारिणी अध्यक्ष चिरंजीवी प्रसाद यादव उर्फ धूरी, बरदी खान, भोला खान, रमण कर्ण, प्रकाश चंद्र गुप्ता, डॉ सलाहउद्दीन अहसन, महबूब आलम, प्रो एजाज अली रोज, देवाशीष बनर्जी, मो हुमायू, अकील अहमद, पार्षद बेला, जीजाह हुसैन, जियाउर रहमान, निजाहत हुसैन, हसनैन अंसारी आदि मौजूद थे.
बैठक में उपस्थित सेंट्रल मुहर्रम कमेटी, दुर्गापूजा कमेटी के सदस्य.
पूजा पंडालों के बाहर तैनात रहेंगे दोनों समाज के 25-25 कार्यकर्ता
जिला प्रशासन के टाइमलाइन का पालन नहीं करने पर प्रतिमा विसर्जन व पहलाम खुद करायेगा प्रशासन
ताजिया उठाने के दौरान सील रहेंगे मुख्य चौक-चौराहे
12 अक्तूबर को दोपहर 2.35 बजे उठनेवाले कोतवाली चौके का ताजिया उठने से पूर्व कोतवाली चौके के सारे रास्ते सील कर दिये जायेंगे. काजवलीचक, तातारपुर चौक, मुसलिम हाइस्कूल समपार होेते हुए शाहजंगी मेला मैदान जायेगा. सदर एसडीओ ने कहा कि ताजिया जुलूस के दौरान शहर के मुख्य चौक-चौराहों के मार्ग भी कुछ देर के लिए सील किया जायेगा.
अखाड़ा रूट में होगा बदलाव
बरारी, खंजरपुर, मायागंज, मुस्तफापुर से निकलनेवाले अखाड़ा जुलूस के लिए रूट बदला जायेगा. सदर एसडीओ ने कहा कि सिटी डीएसपी रूट तैयार करेंगे.
बंगाली समाज का प्रतिमा विसर्जन दिन के दो बजे से
11 अक्तूबर को मुहर्रम की नौवीं तारीख और विजय दसवीं के दिन दोपहर दो बजे के बाद से बंगाली समाज की प्रतिमा विसर्जन जुलूस निकाला जायेगा. सदर एसडीओ ने बताया कि नाथनगर आदि जगहों पर भी इसी समय में बंगाली समाज का प्रतिमा जुलूस निकाला जायेगा.
मुख्य निर्णय
12 अक्तूबर : सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक विसर्जन जुलूस निकाला जायेगा. रात नौ बजे के बाद से अखाड़ा जुलूस निकलेंगे.
11 अक्तूबर : मुहर्रम की नौवीं व दुर्गापूजा की विजयादशमी के दिन सुबह पांच बजे से दोपहर दो बजे तक विभिन्न मुहल्लों के अखाड़े सराय किलाघाट इमामबाड़ा फातिहा खानी करा कर अपने-अपने स्थान लौट जायेंगे.
नौ अक्तूबर: मुहर्रम की सातवीं तारीख व अष्टमी पूजा के दिन सराय स्थित किलाघाट इमामबाड़ा में विभिन्न मुहल्लों के लोग फातिहा खानी कराने जायेंगे.
13 अक्तूबर : शिया समाज का अलम का जुलूस सुबह 10 बजे असानंदपुर मुहल्ले से निकाला जायेगा. रात नौ बजे तक विसर्जन जुलूस व प्रतिमा हर हाल में आदमपुर क्षेत्र में प्रवेश कर जाना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें