भागलपुर : शहर की सफाई व्यवस्था बेपटरी ना हो इसके लिए सोमवार को भी देेर शाम से देर रात तक शहर के नाथनगर, मायागंज क्षेत्र, दक्षिणी क्षेत्र से लेकर शहर के मार्केट क्षेत्र में चार सफाई दलों से सफाई करायी गयी. सफाई के लिए आठ ट्रैक्टर, चार ऑटो ट्रीपर और चार जेसीबी लगायी गयी थी.
नाथनगर क्षेत्र में मनोज कुमार, मायागंज क्षेत्र में पूर्णेंदू झा, मार्केट क्षेत्र में हसन खां और दक्षिणी क्षेत्र में राकेश कुमार के सफाई करवायी. नगर आयुक्त इन क्षेत्रों में सफाई कार्य की निगरानी कर रहे थे.