28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोली को छात्रों ने पटाखा समझा

रविवार की रात हिमांशु को उसके लॉज के गेट पर ही मार दी थी गोली भागलपुर : बरारी के राजीवनगर निवासी युवक हिमांशु की गोली मार कर हत्या किये जाने के मामले में शुरुआती जांच में जो बातें सामने आ रही हैं उससे कई सवाल उठ रहे हैं. हिमांशु अपने जिस लॉज में रविवार की […]

रविवार की रात हिमांशु को उसके लॉज के गेट पर ही मार दी थी गोली

भागलपुर : बरारी के राजीवनगर निवासी युवक हिमांशु की गोली मार कर हत्या किये जाने के मामले में शुरुआती जांच में जो बातें सामने आ रही हैं उससे कई सवाल उठ रहे हैं. हिमांशु अपने जिस लॉज में रविवार की रात खाने की तैयारी कर रहा था उस समय उस लॉज में चार लड़के मौजूद थे. हिमांशु काफी देर तक उन लड़कों के साथ था. हिमांशु ने ही सब्जी भी बनायी. लॉज में रहने वाले लड़कों का कहना है कि हिमांशु लॉज के बाहर कब निकला उन्हें पता नहीं चला.
हिमांशु को लॉज के गेट पर ही दो गोली मारी गयी. हद तो यह है कि गोली की आवाज सुनने पर भी लॉज से लड़के बाहर नहीं निकले. उनका कहना है कि गोली की आवाज उन्हें पटाखे की आवाज लगी. लगभग दस मिनट बाद लॉज से बाहर निकलने की बात उन्होंने कही. सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर ने बरारी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार से हत्याकांड से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां लीं. लॉज में रहने वाले लड़कों को फिलहाल लॉज छोड़ने से मना किया गया है. हिमांशु के सिर के दूसरी तरफ से बाहर निकली दोनों गोलियों के भाग को पुलिस ने मौके से बरामद कर लिया है.
तो क्या कुछ छिपाने की कोशिश कर रहे लॉज के लड़के?. बातचीत करने और खाना खाने की तैयारी करने के बाद हिमांशु को लॉज के गेट से बाहर निकलते नहीं देखना और गोली की आवाज पर किसी का बाहर नहीं निकलना भी सवाल खड़ा करता है. पुलिस की मानें तो लॉज के एक लड़के द्वारा यह भी कहा जाना कि उस समय अगर वे बाहर निकलते तो उसे भी मार दिया जाता. इन बातों से यही लगता है कि हिमांशु के हत्यारों की पहचान डर की वजह से सामने नहीं आ पा रही. इस बात की आशंका है कि हिमांशु को मारने वालों ने लॉज में रहने वाले लड़कों को पहचान नहीं बताने की धमकी दी हो. पुलिस मामले की जांच कर रही है.कॉल कर नहीं बुलाया गया हिमांशु को: शुरुआती जांच के बाद पुलिस का कहना है कि हिमांशु को कॉल कर गेट से बाहर बुलाये जाने की संभावना नहीं है. यह भी बताया जा रहा है कि बातचीत करने के दौरान ही हिमांशु को गोली मारी गयी. आशंका है कि उसकी हत्या करने वाले एक से ज्यादा रहे होंगे. सेना से सेवानिवृत्त और घोघा के जयखुट में पीएनबी में जॉब करने वाले हिमांशु के पिता बिरेंद्र पंडित ने बताया उनका छोटा बेटा मोनू आर्मी की बहाली में भाग लेने नासिक गया है. मोनू को किसी ने खबर दी कि हिमांशु का एक्सीडेंट हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें