35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र नेता को जान से मारने की धमकी

आक्रोश. लॉ कॉलेज में छात्रों ने किया हंगामा, प्राचार्य के कक्ष में घटी घटना क्रास कंट्री के परिणाम को लेकर टीएनबी लॉ कॉलेज में हंगामा हुआ. छात्रों का आरोप है कि एक शिक्षक ने छात्र नेता को जान से मारने की धमकी दी. भागलपुर : हम पार्टी के विवि छात्र अध्यक्ष सौरभ झा को जान […]

आक्रोश. लॉ कॉलेज में छात्रों ने किया हंगामा, प्राचार्य के कक्ष में घटी घटना

क्रास कंट्री के परिणाम को लेकर टीएनबी लॉ कॉलेज में हंगामा हुआ. छात्रों का आरोप है कि एक शिक्षक ने छात्र नेता को जान से मारने की धमकी दी.
भागलपुर : हम पार्टी के विवि छात्र अध्यक्ष सौरभ झा को जान से मारने की धमकी का मामला गहरा गया है. छात्र नेता मामले को लेकर एसएसपी के यहां आवेदन दिया है. सबौर कॉलेज के शिक्षक सचितानंद चौधरी उर्फ बुन्नू चौधरी व रमेश चंद्र राम के खिलाफ छात्र नेता ने बरारी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. क्रास कंट्री के एक निर्णय को लेकर विवाद गहरा गया है. टीएनबी लॉ कॉलेज के प्राचार्य कक्ष में छात्र नेता को जान से मारने की धमकी दी गयी.
घटना की सूचना मिलने पर लॉ कॉलेज के छात्र हंगामा करने लगे. करीब एक घंटा तक यह सब कॉलेज परिसर में चलता रहा. इससे पहले आयोजन समिति के गलत निर्णय को लेकर एसएम कॉलेज की छात्राओं ने कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे व प्रतिकुलपति प्रो एके राय की गाड़ी का घेराव किया. दोनों अधिकारी की गाड़ी के सामने एसएम कॉलेज की छात्रा जमीन पर लेट कर विरोध करने लगी. इसे लेकर कॉलेज परिसर में अफरा-तफरी का माहौल मच गया. शिक्षकों ने किसी तरह छात्राओं को कुलपति की गाड़ी के सामने से हटाया. इसके बाद ही कुलपति व प्रतिकुलपति कॉलेज से निकल पाये.
क्या है मामला. क्रास कंट्री रेस खत्म होते ही कॉलेज परिसर में एसएम कॉलेज की छात्राओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया. जानकारी के अनुसार टीएनबी कॉलेज की छात्रा खुशबू कुमारी क्रास कंट्री रेस में बढ़िया स्थान प्राप्त किया था. इसे लेकर एसएम कॉलेज की छात्राओं का आरोप था कि खुशबू कुमार टीएनबी कॉलेज से पास आउट हो चुकी है. फिर कैसे प्रतियोगिता में भाग लिया. मामले को लेकर आयोजन समिति से एसएम कॉलेज की छात्राएं भिड़ गयीं. हालांकि आयोजन समिति के सदस्यों ने मामले को लेकर टीएनबी कॉलेज के अधिकारी से पूछताछ की. बताया गया कि खुशबू ने पार्ट थ्री की परीक्षा दी है.
रिजल्ट अभी प्रकाशित नहीं किया गया है. कुछ देर के लिए मामला शांत हो गया. लेकिन पुरस्कार वितरण के दौरान एसएम कॉलेज की छात्राओं ने फिर से विरोध दर्ज किया. कार्यक्रम के दौरान भी हंगामा करने लगी. पुरस्कार लेने से इनकार किया. कुलपति व प्रतिकुलपति जब गाड़ी पर बैठने जाने लगे, तो गाड़ी का घेराव किया. जमीन पर लेट गयी. सौरभ झा, रवि कुशवाहा सहित अन्य छात्रों ने बताया छात्राओं को हटाने के लिए सचिदानंद चौधरी उर्फ बुन्नू चौधरी गलत तरीके से छात्राओं को हटा रहे थे. उनलोगों से कहा गया कि छात्राओं को खींच कर नहीं हटाये व नहीं छूएं. इसी बात पर विवाद गहरा गया.
बुन्नू चौधरी ने अपने एक दोस्त को बुलाया. प्राचार्य कक्ष में बुन्नू चौधरी ने उसका नाम व पता पूछा और उसे जाने से मारने की धमकी दी. सौरभ झा का आरोप है कि घंटाघर के समीप अपराधियों ने उसके साथ मारपीट की और हथियार भी लहराया. इस बाबत सौरभ झा ने बरारी थाना में उक्त लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
छात्र नेता सौरभ झा ने एसएसपी का दिया आवेदन
सबौर कॉलेज के शिक्षक सचितानंद चौधरी उर्फ बुन्नू चौधरी व रमेश चंद्र राम के खिलाफ छात्र नेता ने करायी प्राथमिकी दर्ज
क्रास कंट्री के एक निर्णय को लेकर बढ़ा विवाद
एसएम कॉलेज की छात्राओं ने कुलपति व प्रतिकुलपति का घेराव किया
आरोपित शिक्षक बुन्नू चौधरी को घेर कर हंगामा करते लॉ के छात्र.
कॉलेज प्राचार्य ने कहा
टीएनबी लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसके पांडे ने बताया कि छात्रों के द्वारा शिक्षक पर लगाये गये आरोप गलत हैं. छात्र नेता अपने को हाइ लाइट करना चाहते हैं. एसएम काॅलेज की छात्रा प्रथम स्थान पर आने की बात कह कर आंदोलन कर रही थी. इसमें छात्र नेता पार्टी बन गये. डॉ सचिदानंद चौधरी सबौर कॉलेज के प्रतिष्ठित शिक्षक हैं. छात्रों को नेता गिरि कम पढ़ाई पर अधिक ध्यान देना चाहिए. घटना दुखद है. उन्होंने बताया कि एसएम कॉलेज की छात्राएं क्रास कंट्री रेस खत्म होते ही बदतमीजी पर उतर आयीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें