गन्नारस विक्रेता से धक्का-मुक्की का आरोप
Advertisement
एसआइ पर मारपीट का आरोप, रोड जाम
गन्नारस विक्रेता से धक्का-मुक्की का आरोप अकबरनगर : अकबरनगर थाना के पास गन्ना रस बेचने वाले पप्पू मंडल के साथ थाना के एसआइ द्वारा कथित तौर पर धक्का मुक्की करने से आक्रोशित लोगों और जाप कार्यकर्ताओं ने रविवार को अकबरनगर थाना के समीप एनएच 80 जाम कर दिया. जानकारी के अनुसासर रविवार को गन्ना रस […]
अकबरनगर : अकबरनगर थाना के पास गन्ना रस बेचने वाले पप्पू मंडल के साथ थाना के एसआइ द्वारा कथित तौर पर धक्का मुक्की करने से आक्रोशित लोगों और जाप कार्यकर्ताओं ने रविवार को अकबरनगर थाना के समीप एनएच 80 जाम कर दिया. जानकारी के अनुसासर रविवार को गन्ना रस विक्रेता थाना में जूस का बकाया पैसा मांगने गया था. वहां एसआइ रामबली पासवान के साथ उसकी धक्का-मुक्की की गयी, जिससे वह जख्मी हो गया. उसने इसकी सूचना जाप के प्रदेश युवा अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु को दी.
डॉ हिमांशु कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने एसआइ पर कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. मौके पर पहुंचे डीएसपी ने दोषी पर कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद करीब दो बजे लोगों ने जाम हटाया. जूस विक्रेता ने बताया कि वह अपना बकाया पैसा मांगने थाना गया था. एसआइ उसे धक्का देकर थाना से बाहर करने लगा. नहीं निकलने पर उसके साथ मारपीट की गयी.
कहते हैं थानाध्यक्ष :थाना प्रभारी श्यामल किशोर ने बताया कि मामूली सी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ है. मामले को बेवजह तूल देने की कोशिश की गयी.
कहते हैं एसआइ : एसआइ रामबली पासवान ने बताया कि जूस का बकाया पैसा मांगने जब विक्रेता पहुंचा तो उसे मैने 20 रुपये दिये. खुदरा पैसा नहीं होने के कारण शेष पैसा बाद में देने की बात कही. इसी बात को लेकर वह उलझ गया.
होगी कार्रवाई : डीएसपी
डीएसपी (विधि व्यवस्था) राजेश सिंह प्रभाकर ने कहा कि मामले की जानकारी ली जा रही है. दोषी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए वरीय पुलिस पदाधिकारी को सूचना दी गयी है. थाना प्रभारी से जांच प्रतिवेदन मांगा गया है. जांच प्रतिवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement