एक माह से पिस्ता गांव का जला है ट्रांसफॉर्मर
Advertisement
ट्रांसफॉर्मर की मांग को लेकर सड़क जाम
एक माह से पिस्ता गांव का जला है ट्रांसफॉर्मर जगदीशपुर : ट्रांसफॉर्मर जलने के कारण माह भर से अंधेरे में रह रहे पिस्ता गांव के लोगों का धैर्य गुरुवार को जवाब दे गया और वे सड़क पर उतर आये. ग्रामीणों ने करीब आधा घंटा तक सड़क जाम कर दिया. जगदीशपुर पुलिस ने मौके पर पहुंच […]
जगदीशपुर : ट्रांसफॉर्मर जलने के कारण माह भर से अंधेरे में रह रहे पिस्ता गांव के लोगों का धैर्य गुरुवार को जवाब दे गया और वे सड़क पर उतर आये. ग्रामीणों ने करीब आधा घंटा तक सड़क जाम कर दिया. जगदीशपुर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जाम हटाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों का कहना था कि ट्रांसफॉर्मर बदले जाने तक जाम नहीं हटाया जायेगा.
इसके बाद पावर ग्रिड के कर्मियों ने बिजली कंपनी के अधिकारी से ग्रामीणों की बात करायी. अधिकारी ने आश्वासन दिया गया कि दो दिनों के बाद ट्रांसफॉर्मर बदल दिया जायेगा. इसके बाद ग्रामीणों ने जाम हटा लिया. ग्रामीणों का कहना था कि माह भर पूर्व गांव के 63 केवीए का ट्रांसफॉर्मर जल गया था. उसके बाद से गांव के लोग अंधेरे मे जी रहे हैं.
ट्रांसफॉर्मर बदलने के लिए अगस्त में ही आवेदन दिया गया था. ग्रामीणों का कहना था कि गांव मे एक नहीं दो ट्रांसफॉर्मर की जरूरत है. एक ट्रांसफॉर्मर लोड नहीं ले पाता है, जिससे बराबर गड़बड़ी उत्पन्न होती रहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement