एक ही चिकित्सक का नाम दो सेंटरों के बोर्ड पर था अंकित
भागलपुर : शहर में पैथोलॉजी संचालकों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 14 संचालकों को बुधवार को नोटिस थमाया. इस दौरान कई संचालकों ने टीम के आने की सूचना पर लैब बंद कर दिया. टीम को एक भी सेंटर पर चिकित्सक नहीं मिले. टीम के सदस्यों ने बताया कि कुछ ऐसे सेंटर भी मिले जहां एक ही चिकित्सक के दो जगह बोर्ड लगे हुए थे.
हालांकि वहां का बोर्ड बदल दिया गया था. भीखनुपर के कैपिटल पैथोलॉजी सेंटर से चिकित्सक का बोर्ड हटा दिया गया था. वहीं आजाद पैथोलॉजी के संचालक ने जांच घर को बंद कर दिया था. एक सेंटर पर एक ऐसा जांच करनेवाला कर्मचारी था जिसके पास किसी भी तरह की डिग्री नहीं थी.
पूछने पर उसने बताया कि हमलोग हल्का-फुल्का जांच ही करते हैं. विशेष जांच के लिए दूसरे जगह भेज देते हैं. जांच टीम में डॉ अशरफ रिजवी, डॉ रब्बानी सहित अन्य शामिल थे.